CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:34:44

उत्तरकाशी व टिहरी के गांवों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद, CM धामी ने वायरल लेटर का लिया संज्ञान

/file/upload/2025/10/6857688468435212938.webp

मुख्यमंत्री धामी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पत्र का लिया संज्ञान, प्रकरण की जांच के दिए निर्देश



राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। टिहरी और उत्तरकाशी जिलो के गांवों में स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। बिहार के एक व्यक्ति को यह कार्य देने से संबंधित इंटरनेट मीडिया में प्रसारित पत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश तत्काल प्रभाव से रद करने और प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों जिला पंचायत राज अधिकारियों (डीपीआरओ) ने आदेश रद कर दिए। पंचायतीराज निदेशक ने दोनों डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

उत्तरकाशी व टिहरी के डीपीआरओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों पर नंबर प्लेट लगाने का कार्य बिहार के चाणक्य कालोनी, फजलगंज सासाराम निवासी उपेंद्र कुमार को देने के आदेश जारी किए थे। नंबर प्लेट में मकान संख्या, वार्ड नंबर के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, घर-घर शौचालय संबंधी नारे अंकित किए जाने थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नंबर प्लेट के लिए 50 रुपये की कीमत तय की गई, जो संबंधित भवन स्वामियों से ली जानी थी। इस कार्य के लिए शासन व उच्च स्तर से न कोई अनुमोदन लिया गया और न अधिप्राप्ति नियमावली का पालन किया गया। इंटरनेट मीडिया में इससे संबंधित पत्र प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।





सरकार के संकल्प के अनुरूप सभी योजनाएं व कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू होने आवश्यक हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 10 करोड़ तक के सरकारी कार्य स्थानीय निवासियों को देने के संबंध में जारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
-

- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
页: [1]
查看完整版本: उत्तरकाशी व टिहरी के गांवों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद, CM धामी ने वायरल लेटर का लिया संज्ञान