CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:34:41

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फिर झड़प, अफगानी चौकियों को भारी नुकसान

/file/upload/2025/10/4411224537610921458.webp

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फिर झड़प (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात एक बार फिर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह भीषण झड़प खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में दोनों देशों की सीमा पर हुई है। इस झड़प में पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस हमले में कई अफगान टैंक व सैन्य चौकियां तबाह करने की खबर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, बीते दिनों अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला बोला। इस दौरान पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, आज हुए हमले में बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाके अपने ठिकानों से भाग गए।
सुबह 4 बजे शुरू हुई झड़प

पीटीवी न्यूज के अनुसार, “अफगान तालिबान और फित्ना अल-खवारिज ने कुर्रम में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत और तीव्रता से जवाब दिया।“ यह झड़प मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे शुरू हुई और इसमें हल्के और भारी दोनों तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए।
मारा गया फितनाअल-ख्वारिज का प्रमुख कमांडर

पीटीवी न्यूज के अनुसार, कुर्रम सेक्टर में “अफ़ग़ान तालिबान की एक और चौकी और टैंक की स्थिति“ नष्ट कर दी गई, इसके बाद शमसादर चौकी पर एक चौथे टैंक की स्थिति पर हमले की खबरें आईं। सूत्रों के हवाले से बताया यह भी जा रह है कि इस हमले में फितनाअल-ख्वारिज का एक प्रमुख कमांडर मारा गया। बताते चले कि फित्ना अल-ख़वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तानी अधिकारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें- पाक-अफगान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच खाड़ी देशों में मची खलबली, भारत ने क्या कहा?
页: [1]
查看完整版本: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फिर झड़प, अफगानी चौकियों को भारी नुकसान