CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:34:37

हमास की तरफ से इजरायल पर हमला बोलने वाले आतंकी की अनोखी मांग, कोर्ट में दायर की याचिका

/file/upload/2025/10/2062038388351277100.webp

33 वर्षीय महमूद अमीन याकूब अल-मुहतादी। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करने वाले हमास आतंकियों में शामिल आरोपी ने अदालत में याचिका दायर ही है। उसने जेल में रहते हुए मुस्लिम धार्मिक सुविधाओं की मांग की है। कोर्ट ने उसे इसकी इजाजत दे दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

33 वर्षीय महमूद अमीन याकूब अल-मुहतादी, अमेरिकी की जेल में बंद है। उसपर कई इजरायली नागरिकों को मारने, अपहरण करने और झूठ बोलकर अमेरिका का वीजा हासिल करने का आरोप है।
अदालत ने दी अनुमति

कोर्ट में याचिका की सुनवाई के दौरान मुहतादी के वकीलों ने उसे हलाल फूड, रोजा रखने और हर दिन नमाज अदा करने की अनुमति मांगी थी। संघीय अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए अमेरिकी पुलिस को मुहतादी की हर संभव मदद करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा-


अमेरिकी मार्शल याचिकाकर्ता को हर संभव और उचित सहायता प्रदान करें। भविष्य में जरूरत पड़ने पर अदालत फिर इस फैसले पर विचार कर सकती है।


/file/upload/2025/10/6194615453009549772.jpg
60 लोगों की मौत का आरोप

बता दें कि मुहतादी पर आरोप है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान वो भी हमास के लड़ाकों में शामिल था। मुहतादी उस समय गाजा में ही मौजूद था। हमास के लड़ाकों के साथ मिलकर उसने 60 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा था और 19 लोगों को किडनैप किया था।
अमेरिका में हुआ गिरफ्तार

हमास के हमले के कुछ समय बाद ही मुहतादी ने अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया और 12 सितंबर 2024 को अमेरिका चला गया। 2025 में अमेरिकी पुलिस ने मुहतादी को लाफायेट से गिरफ्तार किया था। उसपर विदेशी आतंकी संगठन को मदद मुहैया कराने का भी आरोप है। अभी मुहतादी पर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। ऐसे में अगर उसका गुनाह साबित होता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- \“बहुत बढ़िया, ख्वाबों में रहिए...\“, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने क्यों उड़ाया ट्रंप का मजाक?
页: [1]
查看完整版本: हमास की तरफ से इजरायल पर हमला बोलने वाले आतंकी की अनोखी मांग, कोर्ट में दायर की याचिका