Jio Hotstar की ये वेब सीरीज Diwali वीकेंड पर है मस्ट वॉच, IMDb से मिली है 9.1 रेटिंग
/file/upload/2025/10/2955740744973835891.webpओटीटी पर देखिए 9.1 रेटिंग वाली ये सीरीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार नजदीक है और इस छुट्टियों वाले वीकेंड पर अगर आप परिवार के साथ बैठकर कोई बढ़िया सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आपको एक वेब सीरीज जरूर अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लेनी चाहिए। चार साल पुरानी इस सीरीज का आज भी ओटीटी पर दबदबा देखने को मिलता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार से दीवाली वीकेंड शुरू हो गया है। लोग अपने परिवार के साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगे और क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। ऐसे में इस त्योहार पर ओटीटी पर एक मस्ट वॉच सीरीज मौजूद है जो दीवाली के मौके पर तो जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज को आईएमडीबी की तरफ से 9.1 रेटिंग मिली है।
ओटीटी पर मौजूद है ये वेब सीरीज
जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं वो है 2021 में रिलीज हुई द लीजेंड्स ऑफ हनुमान (The Legends of Hanuman) है। यह एनिमेटेड पौराणिक सीरीज अपनी शानदार कहानी, जबरदस्त विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस वेब सीरीज के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं। यह सीरीज न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि दर्शकों को धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ती है।
/file/upload/2025/10/8939341925481914539.JPG
Photo Credit - X
क्या है \“द लीजेंड ऑफ हनुमान\“ में खास?
द लीजेंड ऑफ हनुमान महज एक कार्टून शो नहीं है, बल्कि यह एक भव्य महागाथा है जो हमें राम कथा के सबसे महान सेवक हनुमान जी के शुरुआती जीवन के बारे में बताती है। यह दिखाती है कि कैसे एक शक्तिशाली वानर अपनी क्षमताओं और अपने वास्तविक स्वरूप से अनजान था और कैसे महाकाल के अवतार के रूप में वह श्रीराम की सेवा के लिए चुने गए। सीरीज का एनिमेशन नेक्स्ट लेवल का है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं को एक आधुनिक और प्रभावशाली रूप देता है।
तो इस दिवाली, पटाखों और पकवानों के साथ, अपनी OTT स्क्रीन पर द लीजेंड ऑफ हनुमान को देखना न भूलें। यह वेब सीरीज जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- Tourist Family OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली सुपरहिट मूवी ओटीटी पर हुई रिलीज, कहां देखें?
页:
[1]