CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:32:49

अंत्योदय एक्सप्रेस में शराब की तस्करी, दो रेल कर्मचारी गिरफ्तार

/uploads/allimg/2025/10/3179908247250068309.webp

रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने दो संविदा कर्मचारियों को पकड़ा।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी सिटी स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने गाड़ी संख्या - 15552 दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी से 49 हजार 920 रुपए कीमती अंग्रेजी शराब बरामद किया।

मौके से दो संविदा कर्मचारियों को भी पकड़ लिया गया। जिन्होंने रेलवे में पावर कार स्टाफ और सफाई कर्मचारी की जानकारी दी। जीआरपी की टीम शराब को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वरी उपाध्याय ने बताया कि पूजा पर्व एवं बिहार चुनाव के मद्देनजर वाराणसी सिटी स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच पर गाड़ी संख्या - 15552 वाराणसी सिटी - दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस खड़ी थी। ट्रेन की दिव्यांग बोगी में समस्तीपुर (बिहार) के गंडक कलोनी निवासी दिलीप कुमार शर्मा और उसका साथी समस्तीपुर के खानपुर का रहने वाला अखिलेश कुमार बैग और कार्टून छिपा रहे थे।

संदिग्ध वस्तु की तलाशी में अंदर से 59 अदद रॉयल स्टैग की विस्की और रॉयल स्टैग बैरल की दस बड़ी बोतले मिली। बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में आरपीएफ के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार राय, कांस्टेबल विजय प्रकाश यादव,अजय कुमार सोनकर, सीआईबी के हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव और सुनील कुमार सिंह शामिल थे।
页: [1]
查看完整版本: अंत्योदय एक्सप्रेस में शराब की तस्करी, दो रेल कर्मचारी गिरफ्तार