Silver Price Hike: चांदी की चमक देख सोना भी शरमाया, ₹7000 से भी ज्यादा की तेजी, आपके शहर में कितनी हुई कीमत?
/file/upload/2025/10/1163961019444521463.webpचांदी की कीमतों में तूफानी तेजी, सोना भी हुआ महंगा
नई दिल्ली। आज 14 अक्टूबर को सोने से ज्यादा चांदी की रफ्तार तेज हो रही है। चांदी में इतनी तेजी शायद ही कभी देखने को मिली है। कल भी चांदी में तूफानी तेजी देखी गई थी। सुबह 10.53 बजे चांदी में 7000 रुपये प्रति किलो का उछाल है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में चांदी की कीमत कितनी हो गई है।
Silver Price Today: कितनी है कीमत?
सुबह 10.56 बजे 1 किलो चांदी का दाम 162,394 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 7749 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी ने अब तक 155,253 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 162,700 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
कितना है Gold Price?
सुबह 11 बजे सोने में 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 126,850 रुपये चल रहा है। सोने ने अब तक 125,885 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 126,930 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
आपके शहर में कितना है चांदी का दाम?
शहर
चांदी की कीमत
पटना
₹161,010
जयपुर
₹161,070
कानपुर
₹161,140
लखनऊ
₹161,140
भोपाल
₹161,270
इंदौर
₹161,510
चंडीगढ़
₹161,340
रायपुर
₹161,280
चांदी की बात करें तो पटना में ही चांदी का दाम सबसे कम है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 161,010 रुपये चल रही है। इसके अलावा इंदौर में चांदी सबसे महंगाी है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 161,510 रुपये चल रहा है।
页:
[1]