CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:32:00

गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे 17 हजार से ज्यादा चालान; दो करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/14/article/image/Traffic-(1)-1760401444218.webp

गुरुग्राम पुलिस ने चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान चलाया।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के चौथे माह में सात दिनों में बीती छह से 12 सितंबर तक कुल 17808 चालान किए गए। जिसमें कुल दो करोड़ 27 लाख 69 हजार 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यातायात पुलिस के मुताबिक, इन चालानों में रांग साइड ड्राइविंग में 2397, रोड मार्किंग में 1425, पीलियन राइडर बिना हेल्मट में 1388, बिना सीट बेल्ट में 1209, ड्राइवर बिना हेल्मेट में 1142, ड्रंक एंड ड्राइव में 541, रांग पार्किंग में 1114, डेंजरस यू टर्न में 408, ट्रिपल राइडिंग में 224, ओवर स्पीड में 172, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल में 100, नीली लाल बत्ती का गलत प्रयोग में नौ, ध्वनि प्रदूषण (बुलेट पटाखा, अवैध सायरन, प्रैशर हार्न इत्यादि) में 59, लेन चेंज में 1397 समेत अन्य चालान शामिल हैं। इनकी कुल जुर्माना राशि दो करोड 27 लाख 69 हजार 100 रुपये है।
页: [1]
查看完整版本: गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे 17 हजार से ज्यादा चालान; दो करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना