CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:31:06

NSG के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/amit-shah-1760368027487.webp

मानेसर स्थित एनएसजी के ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित होगा समारोह।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मानेसर स्थित ट्रेनिंग कैंप में आयाेजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

वह समारोह के दौरान एनएसजी की मैग्जीन का भी विमोचन करेंगे। समारोह के दौरान आतंकवादी हमलों का मुकाबला कैसे किया जाता है, विस्फोटकों को कैसे निष्क्रिय किया जाता है। आतंकवादियों के कब्जे से लोगों को कैसे मुक्त कराया जाता है, के बारे में माॅकड्रिल के माध्यम से एनएसजी के कमांडो जानकारी देंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बता दें कि एनएसजी की स्थापना 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद की गई थी। स्थापना के बाद से लेकर अब तक एनएसजी ने कई बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

1993 में ऑपरेशन अश्वमेघ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था, जिसमें इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट का अपहरण करने वालों को मार गिराया गया था। 2002 में ऑपरेशन व्रज शक्ति के तहत अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादियों का मार गिराया गया था।

मुंबई आतंकी हमले के दौरान 2008 में ऑपरेशन ब्लैक टारनेडो चलाया गया था। यह आपरेशन 60 घंटे से अधिक देर तक चला था। ताज होटल के 900 से अधिक कमरों की तलाशी ली गई थी। आठ आतंकवादी मारे गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर मेें भी एनएसजी ने अपनी भूमिका निभाते हुए जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन को निष्क्रिय किया था। इनके अलावा भी कई ऑपरेशन को एनएसजी ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें- जाम मुक्त शंकर चौक के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने किए कई बदलाव, बृहस्पतिवार को ट्रायल
页: [1]
查看完整版本: NSG के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि