CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:30:30

Thamma से पहले OTT पर देख डालिए आयुष्मान खुराना की ये 5 धांसू फिल्में, कॉमेडी और थ्रिल का मिलेगा पूरा मजा

/uploads/allimg/2025/10/8797724535422449492.webp

थामा स्टार आयुष्मान खुराना की बेस्ट मूवीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा (Thamma) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और ट्रेलर ने पहले से ही दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही यह फिल्म दर्शकों को डराने के साथ-साथ ह्यूमर से मनोरंजन भी करेगी। अपनी लीक से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर एक अनोखे जॉनर में कदम रखा है।

अगर आप सिनेमाघरों में जाकर थामा देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको उससे पहले आयुष्मान खुराना की बेहतरीन फिल्में जरूर देख लेनी चाहिए। यह फिल्में कॉमेडी, रोमांस और थ्रिल से भरी हुई हैं। यहां देखिए ओटीटी पर मौजूद आयुष्मान की बेस्ट मूवीज की लिस्ट...
अंधाधुन (Andhadhun)

अगर आपको डार्क कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस थ्रिलर पसंद है तो 2018 में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसका सस्पेंस आपको आखिर तक फिल्म से जोड़े रखेगा। मूवी में मंझे हुए कलाकार तब्बू और राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं।

OTT- Netflix

/uploads/allimg/2025/10/6367597302461722178.JPG
ड्रीम गर्ल (Dream Girl)

कॉमेडी से भरी आयुष्मान खुराना की ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। इसमें उन्होंने करम नाम के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जो महिला की आवाज (पूजा) में बात करके लोगों को दीवाना बना देता है।

OTT- Zee5

यह भी पढ़ें- Thamma First Review: थिएटर्स में देखने लायक है हॉरर कॉमेडी थामा? फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने
बधाई हो (Badhaai Ho)

\“बधाई हो\“ एक अनोखी कहानी है जहां एक अधेड़ उम्र की मां (नीना गुप्ता) फिर से गर्भवती हो जाती है, जिससे उनके बेटे (आयुष्मान खुराना) और पूरे परिवार को सामाजिक शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। फिल्म गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है, जिसमें ह्यूमर भी है और इमोशन भी।

OTT- Jio Hotstar

/uploads/allimg/2025/10/6204954747877355867.JPG
एन एक्शन हीरो (An Action Hero)

यह फिल्म एक बॉलीवुड एक्शन हीरो (आयुष्मान खुराना) की कहानी है, जो एक दुर्घटना के कारण मुसीबत में फंस जाता है और एक राजनीतिक व्यक्ति (जयदीप अहलावत) के साथ चूहे-बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है। फिल्म में तेज़-तर्रार एक्शन है, साथ ही बॉलीवुड और मीडिया की चकाचौंध पर कटाक्ष भी है। यह एक मज़ेदार और रोमांच से भरपूर रोलर-कोस्टर राइड है, जो आपको बांधे रखेगी।

OTT- Netflix
आर्टिकल 15 (Article 15)

कॉमेडी और ह्यूमर से हटकर सामाजिक मुद्दे पर आधारित \“आर्टिकल 15\“ में आयुष्मान ने उम्दा काम किया है। उन्होंने एक ऐसे पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है जो जाति-आधारित भेदभाव के कारण ग्रामीण भारत में पनपे अपराधों को सुलझाता है।

OTT- Netflix

आयुष्मान खुराना ने अलग-अलग भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। अब एक बार फिर वह वैम्पायर बनकर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Pati Patni Aur Woh Do: कार्तिक आर्यन से एक कदम आगे निकले Ayushmann Khurrana, तीन-तीन हीरोइनों से फरमाएंगे इश्क
页: [1]
查看完整版本: Thamma से पहले OTT पर देख डालिए आयुष्मान खुराना की ये 5 धांसू फिल्में, कॉमेडी और थ्रिल का मिलेगा पूरा मजा