Babar Azam की दीवानगी तो देखो भला.. बीच मैच सिक्योरिटी तोड़कर दिग्गज से मिलने पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम पहुंचा जबरा फैन-VIDEO
/file/upload/2025/10/4716335503279421796.webpBabar Azam से मिलने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम पहुंचा जबरा फैन
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस का ये हमेशा एक सपना रहता है कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर को एक बार सामने से देखे या उनके साथ फोटो क्लिक करा सकें, लेकिन ये मौका आसानी से नहीं मिलता।
मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह खिलाड़ियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है, लेकिन इसके बावजूद मैच के दौरान ऐसे जबरा फैन देखने को मिल ही जाते हैं जो अपने आप की परवाह किए बिना, अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर मैदान के अंदर पहुंच जाते हैं।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन बाबर आजम से मिलने के लिए सिक्योरिटी को चकमा देकर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम पहुंच जाता है, लेकिन उसे दिग्गज से मिलन का मौका नहीं मिलता।
Babar Azam से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम पहुंचा शख्स
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का 15 अक्टूबर को जन्मदिन था। इस खास मौके पर पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज की विजयी शुरुआत की। हालांकि, मैच के बाद बाबर का जन्मदिन एक सुरक्षा घटना के कारण चर्चा में आ गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद एक युवा फैन बाड़े पर चढ़कर सीधे पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है। वह जन्मदिन वाले स्टार, यानी बाबर आजम से मिलने की कोशिश कर रहा था।
ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े कोचिंग स्टाफ के सतर्क सदस्यों ने तुरंत उस फैन को देख लिया और सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया।
स्थिति को समझते हुए वह युवक वापस नीचे उतरने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसने देखा कि सुरक्षा कर्मचारी उसके पीछे हैं। बच निकलने का रास्ता न देखकर उसने माफी की गुहार लगाई और कोचिंग स्टाफ के पास वापस लौट गया। हालांकि, उसी समय सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे बाहर ले जाया गया।
बताया गया कि घटना के समय बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं थे, लेकिन बाद में जब उन्हें इस घटना के बारे में बताया गया, तो वे हैरान रह गए। फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इस सुरक्षा चूक पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
This video exactly defines the reason why everyone in Pakistan is Jealous of BABAR AZAM!!! 🤣 pic.twitter.com/boT46J4Qaa— INAYAT⁵⁶ (@Inayatt__56) October 15, 2025
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: मुथुसामी-हार्मर की फिरकी के सामने पाकिस्तान 167 रनों पर ढेर, साउथअफ्रीका को मिला 226 काटारगेट
页:
[1]