CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:29:06

यूपी में कफ सीरप को लेकर नया अभियान जारी, 782 नमूने लेने के बाद सामने आई ये बात

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/12/article/image/06_10_2025-cough-syrup_24071679_2247534-1760289972409.webp



राब्यू, लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने रविवार को कफ सीरप के 187 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। प्रदेश में छह अक्टूबर से शुरू हुए अभियान में अब तक 782 नमूने लिए जा चुके हैं। ये नमूने 30 से अधिक कंपनियों के कफ सीरप के हैं। एफएसडीए के अधिकारियों के अनुसार अभी तक जांच के दौरान किसी भी अस्पताल, दवा की दुकान से प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ, रिलाइफ और रेस्पिफ्रेश कफ सीरप नहीं मिला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अधोमानक व मिलावटी कफ सीरप के खिलाफ चल रहे अभियान में शुक्रवार को आरपाइक फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड से भी नमूने लिए गए थे। इस कंपनी की निर्माण इकाई गुजरात में है और मालिक का नाम मनोहर जायसवाल बताया जा रहा है। इस कंपनी में दवाओं की जांच के दौरान कोडिन सीरप भी मिला है। इसकी बिक्री को लेकर भी प्रदेश में अभियान शुरू हो गया है।
页: [1]
查看完整版本: यूपी में कफ सीरप को लेकर नया अभियान जारी, 782 नमूने लेने के बाद सामने आई ये बात