CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:27:32

अनोखे अंदाज में दिखे जीवेश कुमार, साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे

/uploads/allimg/2025/10/5180728963596377389.webp



जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मंत्री सह जाले प्रत्याशी जीवेश कुमार अलग ही अंदाज में नामांकन के लिए लहेरियासराय समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय पहुंचे।

प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ जीवेश साइकिल से निकल पड़े। इनके पीछे-पीछे काफिला चल रहा था। इधर अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर, गौड़ाबौराम से वीआईपी के मुकेश सहनी अपने भाई, गौड़ाबौराम से भाजपा के सुजीत कुमार और द प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया भी अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन के लिए निकल चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
页: [1]
查看完整版本: अनोखे अंदाज में दिखे जीवेश कुमार, साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे