CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:27:26

चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जारी आंदोलन, अनशनकारी को पुलिस ने उठाया, नारेबाजी

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/12/article/image/uk-police-1760251219935.webp

आंदोलनकारियों ने जमकर विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। Concept Photo



अल्मोड़ा। चौखुटिया क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन रविवार को और तीखा हो गया। अनशन के छठे दिन अनशनकारी भूपाल सिंह बोरा को पुलिस ने जबरन उठा लिया। इस कार्रवाई के दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10:55 बजे कोतवाल अशोक कुमार और तहसीलदार तितिक्षा जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने की बात कहकर अधिकारियों ने उन्हें जबरन अनशन स्थल से उठाया। इस दौरान मौजूद आंदोलनकारियों ने भारी विरोध करते हुए कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक क्षेत्र में चिकित्सकों की नियुक्ति, 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि चौखुटिया अस्पताल की बदहाल स्थिति को लेकर यह आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों और युवाओं ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों को अल्मोड़ा या रानीखेत तक जाना पड़ता है, जिससे कई बार गंभीर मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। आंदोलनकारियों ने कहा कि यह संघर्ष जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए है और वे अपनी मांगें मनवाकर ही दम लेंगे।
页: [1]
查看完整版本: चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जारी आंदोलन, अनशनकारी को पुलिस ने उठाया, नारेबाजी