सूडान के अल-फशीर शहर पर आरएसएफ ने किए हमले, 60 लोगों की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2025/10/12/article/image/SUDAN--1760214350283.webpसूडान में आरएसएफ के हमले (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूडान के अल फशीर शहर में एक आश्रय केंद्र पर अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने ड्रोन और तोपखाने से हमले किए। आश्रय केंद्र पर दो बार ड्रोन और आठ बार तोपखाने के गोले से हमला किए गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार रात और शनिवार सुबह किए गए इन हमलों में 60 लोग मारे गए। अल फशीर शहर की आरएसएफ ने घेराबंदी की है, क्योंकि वह दारफुर क्षेत्र में सेना के अंतिम गढ़ पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहा है। घेराबंदी के कारण शहर में भुखमरी और बीमारी फैल गई है।
लगातार ड्रोन और तोपखाने के हमलों से विस्थापितों के आश्रय स्थल, मस्जिदें, अस्पताल और क्लीनिक प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएफ के बीच छिड़ा संघर्ष गृह युद्ध में तब्दील हो चुका है।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
页:
[1]