Bihar Politics: जदयू में 7 प्रत्याशियों की AGE 70 के पार, उम्र को किनारे रख नीतीश ने पुराने साथियों पर लगाए दांव
/uploads/allimg/2025/10/37130610796886299.webpनीतीश कुमार ने पुराने साथियों पर जताया भरोसा। (जागरण)
भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। उम्र को किनारे रख जदयू ने अपने पुराने दिग्गजों पर खूब भरोसा किया है। सत्तर के पार हो चुके चार प्रत्याशी इस बार जदयू की टिकट पर मैदान में हैं। इनमें तो दो ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 79 वर्ष की हो चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, ऐसे प्रत्याशी काफी हैं जो 60 के पार के हैं। युवा प्रत्याशी भी खूब हैं जो पहली बार जदयू की टिकट पर मैदान में जोर आजमाएंगे। इनमें ऐसे उम्मीदवारों की संख्या अधिक है जो राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं।
70 के पार हो चुके हैं जदयू के ये दिग्गज
जदयू के सात प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 के पार हो चुकी है। इनमें दो प्रत्याशी तो 79 वर्ष के हैं। सुपौल से जदयू की टिकट पर बिजेंद्र प्रसाद यादव फिर से मैदान में हैं। उनकी उम्र 79 वर्ष की है। इसी तरह हरनौत से जदयू के प्रत्याशी हरिनारायण सिंह की उम्र भी 79 वर्ष की है।
पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे। उनकी उम्र 73 वर्ष की है। इसी तरह आलमनगर विधानसभा क्षेत्र जदयू की टिकट पर फिर से मैदान में उतरे नरेंद्र नारायण यादव 74 वर्ष के हैं।
निर्मली विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनिरुद्ध प्रसाद यादव 76 साल के हैं। फुलवारीशरीफ से चुनाव लड़ रहे श्याम रजक की उम्र 71 वर्ष है। बेलदौर से पन्नालाल पटेल की उम्र 77 वर्ष की है।
60 से ऊपर के भी प्रत्याशी कई हैं मैदान में
जदयू की टिकट पर मैदान में आ चुके कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो 60 के पार हो चुके हैं। इनमें झादर राझा विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे दामोदर रावत 66 वर्ष के, कल्याणपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे महेश्वर हजारी 63 साल, महाराजगंज से लड़ रहे हेमनारायण साह 64, नालंदा से लड़ रहे श्रवण कुमार 68 वर्ष के हैं। परसा से जदयू प्रत्याशी छोटेलाल राय भी 60 से ऊपर के हैं।
युवा प्रत्याशियों के साथ है राजनीतिक बैकग्राउंड
जदयू की 101 प्रत्याशियों की सूची में जो युवा प्रत्याशियों के नाम है वे राजनीतिक बैकग्राउंड से आ रहे। इनमें कुशेश्वस्थान से अतिरेक कुमार, गायघाट से कोमल सिंह, सकरा से आदित्य कुमार, रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह, वारिसनगर से डॉ. मांजरिक मृणाल, चेरिया बरियारपुर से अभिषेक कुमार, जमालपुर से नचिकेता मंडल व इस्लामपुर से रूहेल रंजन का नाम लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- RJD Congress Candidates 2025: सिंबल बांट रहे राजद-कांग्रेस, सूरजभान की पत्नी को मोकामा से टिकट
页:
[1]