CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:26:44

200MP कैमरा वाले Vivo X300 और Vivo X300 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/vivo-x300-(1)-1760359172911.webp



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने होम मार्केट चीन में Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसके तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9500 SoC दिया गया है। वीवो के दोनों ही स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित कंपनी लेटेस्ट OriginOS 6 यूआई पर रन करते हैं। इसके साथ ही इनमें कंपनी ने Zeiss के कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Vivo X300 स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल Samsung HPB प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है। वहीं, इसके प्रो वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X300 और Vivo X300 Pro दोनों ही फोन में कंपनी ने BOE Q10+ OLED 1.5K LTPO पैनल दिया है। प्रो मॉडल में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही स्टेंडर्ड वेरिएंट में 6,040mAh तो प्रो मॉडल में 6,510mAh की बैटरी दी गई है।

यह खबर अपडेट की जा रही है।
页: [1]
查看完整版本: 200MP कैमरा वाले Vivo X300 और Vivo X300 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां