Bihar Politics: पशुपति पारस की पार्टी को बड़ा झटका, सूरजभान सिंह ने RLJP से दिया इस्तीफा; RJD शामिल होने की संभावना
/uploads/allimg/2025/10/4169468312345912781.webpसूरजभान सिंह का रालोजपा से इस्तीफा, राजद में शामिल होने की संभावना
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने बुधवार को पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जा सकते हैं, जहां उनके स्वजन के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन मिला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दूसरी तरफ, रालोजपा के महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने देर शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब उनकी पार्टी महागठबंधन की घटक नहीं है। हम एआईएमआईएम एवं कुछ अन्य छोटे दलों के साथ राज्य विधानसभा की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे।
सूरजभान ने कहा कि रालोजपा अपने संस्थापक रामविलास पासवान की नीतियों से भटक गई है। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है। सूरजभान के राजद में जाने की चर्चा पिछले एक सप्ताह से चल रही है। उनकी पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी मोकामा विधानसभा से राजद उम्मीदवार हो सकती हैं।
页:
[1]