CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:25:05

हार्ट अटैक से कई दिन पहले दिखाई दे सकता है यह एक लक्षण, अनदेखा करने की गलती बन सकती है जानलेवा

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/12/article/image/Heart-Attack-Warning-Sign-1760249700333.webp

हार्ट अटैक के लक्षण न करें इग्नोर (Picture Courtesy: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ट अटैक आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। अक्सर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक अचानक और बिना किसी चेतावनी के आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हमारा शरीर कई बार हार्ट अटैक से कई दिन, कई सप्ताह या कई महीने पहले ही संकेत (Heart Attack Symptom) देना शुरू कर देता है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

समस्या यह है कि हम उन चेतावनी को पहचान नहीं पाते या फिर उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। यह संकेत (Warning Sign of Heart Attack) है- सीधा लेटते वक्त सांस लेने में तकलीफ होना। जी हां, अगर आपको लेटने पर सांस फूलने की समस्या होती है, लेकिन बैठ जाने या सिर के नीचे तकिया लगाने से राहत मिल जाती है, तो यह दिल से जुड़ी समस्या का इशारा हो सकता है। इस लक्षण को मेडिकल भाषा में “ऑर्थोपनिया“ कहा जाता है। आइए जानें इस बारे में।
सीधे लेटने पर सांस क्यों फूलती है?

जब हम सीधा लेटते हैं, तो हमारे शरीर में जमा हुआ फ्लूइड, जो दिनभर पैरों और टिशूज में इकट्ठा होता है, अचानक से शरीर के ऊपरी हिस्से की ओर सर्कुलेट होने लगता है। हालांकि, एक स्वस्थ दिल इस एक्स्ट्रा ब्लड वॉल्यूम को आसानी से हैंडल कर लेता है।

लेकिन, अगर दिल कमजोर है या उसकी पंप करने की क्षमता कम हो गई है, तो वह इस दबाव को ठीक से झेल नहीं पाता है और ब्लड ठीक से पंप नहीं कर पाता। इसके कारण, यह एक्स्ट्रा फ्लूएड फेफड़ों के आसपास की जगह में इकट्ठा होने लगता है। नतीजा यह होता है कि व्यक्ति को लेटते ही सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2025/10/12/template/image/Heart-attack-risk-factors-1760250038696.jpg
हार्ट अटैक से कैसे जुड़ा है यह लक्षण?

ऑर्थोपनिया हार्ट अटैक का सीधा लक्षण नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी छिपी हुई हार्ट कंडीशन का संकेत है जो हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। जब दिल लंबे समय तक कमजोर होता रहता है या कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण उसे ठीक मात्रा में खून नहीं मिल पाता, तो यह स्थिति विकसित होती है। यह हार्ट फेल्योर का एक क्लासिक लक्षण है, जो आगे चलकर एरिथमिया या हार्ट अटैक का रूप ले सकता है।
इसे अनदेखा करने के जोखिम

इस लक्षण को “बुढ़ापा“, “थकान“ या “सामान्य सर्दी-जुकाम“ समझकर नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल, ऐसा करने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है, अचानक कार्डियक अरेस्ट हो सकता है या हार्ट फेल्योर की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2025/10/12/template/image/Heart-Attack-Symptoms-(1)-1760250014025.jpg

यह भी पढ़ें- चुपके-चुपके नसों को ब्लॉक कर देते हैं ये 5 फूड्स, समय के साथ बन सकते हैं हार्ट अटैक की वजह

यह भी पढ़ें- क्या बिना हाथों की मदद लिए फर्श से उठ सकते हैं आप? सिंपल टेस्ट से जानें कितना है हार्ट अटैक का रिस्क

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
页: [1]
查看完整版本: हार्ट अटैक से कई दिन पहले दिखाई दे सकता है यह एक लक्षण, अनदेखा करने की गलती बन सकती है जानलेवा