CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:24:20

भदोही कालीन मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, ट्रंंप टैर‍िफ से कारोबार‍ियों को राहत की आस

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/11/article/image/kalin-1760161820083.webp

भदोही कालीन मेले में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ शाम‍िल होने पहुंचेे।



जागरण संवाददाता, भदोही। कालीन मेले में शन‍िवार को शाम‍िल होने के ल‍िए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ भदोही ज‍िले में पहुंचे। वहीं इसके पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हेलिपैड से लेकर एक्सपो मार्ट तक डेढ़ किमी का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वैसे तो सुरक्षा की व्यवस्था इंदिरा मिल चौराहे से मार्ट तक रहेगी लेकिन भिखारीपुर अभयनपुर मैदान से मार्ट तक कदम कदम पर पुलिस व कमांडों को तैनात किया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम मार्ट में अधिकारियों व जवानों को प्रशिक्षित किया गया। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस को यातायात प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करने के साथ साथ रिहर्सल भी कराया गया।

क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह ने बताया कि इंदिरा मिल चौराहे से चौरी की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात ठप कर दिया जाएगा। कहा सीएम के आगमन व वापसी के बीच सुरक्षा के तहत इंदिरा मिल चौराहे से वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। उधर चौरी की ओर मानिकपुर स्थित पेट्रोल पंप से मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान एंबुलेंस या किसी अन्य आपात की स्थिति में ही यातायात बहाल किया जाएगा।
页: [1]
查看完整版本: भदोही कालीन मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, ट्रंंप टैर‍िफ से कारोबार‍ियों को राहत की आस