CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:23:45

नोएडा सेक्टर-71 मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन, शनिवार और रविवार के लिए एडवाइजरी जारी

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/10/article/image/diversion-1760112041655.webp

नोएडा सेक्टर-71 मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन।



जागरण संवाददाता, नोएडा। विद्युत निगम की ओर से शनिवार रात को सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल के सामने मरम्मत कार्य कराया जाएगा। यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।

डीसीपी यातायात डाॅ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे से रविवार सुबह पांच बजे तक नोएडा सेक्टरञ-71 स्थित कैलाश अस्पताल के सामने डिवाइडर पर मोनोपोल संबंधी कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। उन्होंने लोगों से असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट का उपयोग करने की अपील की है। कोई परेशानी होने पर यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर अवगत कराने पर जोर दिया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-18 एलिवेटेड रोड से सेक्टर-71 डीएस ग्रुप तिराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बाएं मुड़कर सेक्टर-59 ममूरा यूटर्न से वापस मुड़कर सेक्टर-60 अंडरपास से होते हुए आगे जाएंगे।

उधर, सेक्टर-62 माॅडल टाउन गोल चक्कर से सेक्टर-71 डीएस ग्रुप तिराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 60 अंडरपास से होकर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- नोएडा में BJP नेताओं के साथ करोड़ों का फर्जीवाड़ा, कोर्ट के आदेश पर 30 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर



विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页: [1]
查看完整版本: नोएडा सेक्टर-71 मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन, शनिवार और रविवार के लिए एडवाइजरी जारी