CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:21:33

खास मौके के लिए बनाना है कुछ स्पेशल, तो मीठे में बनाएं टेस्टी श्रीखंड; हर कोई करेगा तारीफ

https://www.jagranimages.com/images/2025/06/27/article/image/shrikhand-1751033507244.webp

इस रेसिपी से घर पर बनाएं श्रीखंड (Picture Credit- Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मीठा कई लोगों को बेहद पसंद होता है और अगर बात किसी खास मौके की हो, तो मीठे के बिना जश्न अधूरा-सा लगता है। ऐसे में एक ही तरह की मिठाई या स्वीट डिश कई बार मजा किरकिरा कर देती है। ऐसे में आप कुछ नया बनाने के लिए श्रीखंड ट्राई कर सकते हैं।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

खास मौकों पर या मेहमानों को दही से तैयार यह व्यंजन महाराष्ट्र और गुजरात में परोसा जाता है। थाली मील में भी श्रीखंड को भी स्वीट डिश के रूप में सर्व किया जाता है। इसे हंग कर्ड के साथ तैयार किया जाता है, साथ ही आप इसे अपने फेवरेट फ्लेवर के साथ भी बना सकते हैं। आम के मौसम में आप इसी डिश में मैंगो का पल्प मिलाकर, मैंगो श्रीखंड या आम्रखंड भी तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब सूजी छोड़िए और बेसन से बनाएं टेस्टी हलवा, खुशबू सूंघ कर ही पड़ोसी पूछने लगेंगे रेसिपी
श्रीखंड बनाने के लिए सामग्री

[*]1 किलोग्राम दही
[*]आधा कप पिसी हुई शक्कर
[*]केशर के कुछ रेशे
[*]1 टेबलस्पून गर्म दूध
[*]आधी टीस्पून इलायची पावडर

बनाने का तरीका

[*]दही को मसलिन क्लॉथ या मलमल के कपड़े में डालकर 2-3 घंटों के लिए टांगकर रख दें, ताकि पूरा पानी निकल जाए। गर्मी के मौसम में दही के खट्टा होने का डर रहता है, इसलिए इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं।
[*]जब दही से पूरी तरह पानी निकल जाए तो इस हंग कर्ड को एक बाउल में निकाल लें।
[*]अब एक पैन में दूध को गर्म करके उसमें केशर के रेशे को घोलें।
[*]बाउल में हंग कर्ड, शक्कर, केसर के घोल और इलायची पावडर को डालकर अच्छी तरह मिला दें। इसके लिए व्हिस्क का इस्तेमाल करें।
[*]तैयार श्रीखंड को कटे हुए पिस्ते और कटे हुए बादाम के साथ गार्निश करें।

ऐसे बनाएं मैंगो श्रीखंड

[*]तैयार हंग कर्ड में एक आम का पल्प, शक्कर, केसर वाला दूध और इलाइची पावडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
[*]अब इसे बादाम के टुकड़े और पिस्ता से गार्निश कर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
[*]इसे पूड़ी या पराठे के साथ भी खा सकते हैं।
[*]मैंगो श्रीखंड को आम्रखंड भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- इस आसान रेसिपी से बनाएं गुड़ और इमली की खट्टी-मीठी चटनी, हर किसी को पसंद आएगा स्वाद
页: [1]
查看完整版本: खास मौके के लिए बनाना है कुछ स्पेशल, तो मीठे में बनाएं टेस्टी श्रीखंड; हर कोई करेगा तारीफ