CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:21:28

मुंह के छालों ने कर रखा है परेशान, तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्‍खे; तुरंत दिखेगा असर

https://www.jagranimages.com/images/2025/06/27/article/image/mouth-ulcers-1751019365624.webp

मुंह के छालों को ठीक करेंगे ये तरीके (Image Credit- Freepik)



लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियों में हमें अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। जरा सी लापरवाही बरतने पर आप बीमार पड़ सकते हैं। इस मौसम में ज्‍यादातर पेट से जुड़ी द‍िक्‍कतें बढ़ जाती हैं। अगर आपका पेट साफ नहीं होगा तो इसका असर आपके चेहरे से लेकर मुंह में नजर आएगा। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होने से कई बीमारि‍यां बढ़ जाती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन्‍हीं में से एक समस्‍या है मुंह में छाले न‍िकलना। आपको बता दें क‍ि पेट की गर्मी के कारण ही मुंह में छाले न‍िकलने लगते हैं। पेट की गर्मी शांत करने का सबसे अच्‍छा और आसान तरीका है क‍ि आप खुद को हाइड्रेट रखें। मुंह के छाले को Mouth Ulcers भी कहते हैं। ये सुनने में भले ही साधारण लग रहा है लेक‍िन इसका दर्द इतना भयानक होता है क‍ि न तो आप खा-पी पाते हैं और बोलने में भी द‍िक्‍कत हाेती है।

कई बार ये समस्‍या इतनी ज्‍यादा बढ़ जाती है क‍ि लोगों को डॉक्‍टर के पास भागना पड़ सकता है। अगर आपको भी गर्मियों में बार-बार मुंह में छाले न‍िकलने की समस्‍या होती है तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें अपनाकर मुंह के छालों को दूर क‍िया जा सकता है। आइए उन घरेलू नुस्‍खों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

शहद

मुंह‍ के छालों को ठीक करने में शहद काम आ सकता है। ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। शहद को कुछ देर के ल‍िए छालों पर लगा दें। इसके बाद कुल्‍ला कर लें। इससे छाले तेजी से ठीक होते हैं।

फिटकरी का पानी

आपको बता दें क‍ि एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर फिटकरी छालों को जल्दी ठीक करने में मददगार हो सकता है। इसके ल‍िए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस सादे पानी में आधा चम्‍मच के बराबर फिटकरी पाउडर मिला दें और इस पानी से कुल्‍ला करें। इससे छालों के दर्द से आराम म‍िलता है। आप द‍िन में दो बार ये प्रक्र‍िया अपना सकते हैं।

य‍ह भी पढ़ें: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय! अब फिटकरी के पानी से मिलेगी बेदाग-निखरी त्वचा, ऐसे करें इस्तेमाल

नमक

छालों से राहत पाने के ल‍िए नमक एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। ये छालों की सूजन को कम करता है और दर्द से आराम द‍िलाता है। एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर पानी से कुल्ला करें।

दही

दही प्रोबायोटिक होता है। इसे खाने से पेट की गर्मी शांत होती है। जब पेट की गर्मी शांत रहेगी तो छाले भी फटाफट ठीक हो जाएंगे।

नार‍ियल का तेल

नारियल का तेल भी मुंह के छालों को ठीक करने के ल‍िए फायदेमंद हो सकता है। ये एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो इन्‍फेक्शन को रोकता है। साथ ही छालों के दर्द से भी नि‍जात द‍िलाता है। दिन में कम से कम तीन बार नारियल का तेल छालों पर लगाएं।

यह भी पढ़ें: Cancer से करना चाहते हैं बचाव, तो इन 3 ड्रिंक्स को कर लें डाइट में शामिल; शरीर की सूजन भी होगी कम

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
页: [1]
查看完整版本: मुंह के छालों ने कर रखा है परेशान, तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्‍खे; तुरंत दिखेगा असर