Skoda Octavia RS के लिए जारी है बुकिंग, प्रीमियम सेडान कार सेगमेंट में जल्द होगी लॉन्च
https://www.jagranimages.com/images/newimg/07102025/07_10_2025-skoda_octavia_rs_020366_24073055.webpSkoda Octavia RS के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में स्कोडा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। Skoda की ओर से जल्द ही एक और गाड़ी Skoda Octavia RS को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले इसके लिए प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कितने रुपये देकर किस तरह से इस गाड़ी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है। इसे कब लॉन्च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुरू हुई बुकिंग
स्कोडा की ओर से घोषणा की गई है कि वह भारत में जल्द ही Skoda Octavia RS को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले निर्माता की ओर से इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। 2.50 लाख रुपये देकर इस कार को ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए प्री बुक करवाया जा सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें फुल ब्लैक इंटीरियर के साथ ही रेड इंसर्ट्स को दिया जाता है, जिससे यह देखने में काफी प्रीमियम लगती है। इसके साथ ही इसमें आरएस की बैजिंग के साथ स्पोर्ट्स कार वाली सीट्स को दिया जाता है। इसमें कार्बन फाइबर, 13 इंंच की सेंट्रल डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली सीट्स, मेमोरी फंक्शन और सीट कुशन, 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स, एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, 18 और 19 इंच अलॉय व्हील्स, रियर एलईडी लाइट्स, के साथ कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स के साथ ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
स्कोडा की ओर से ऑक्टाविया आरएस को सामान्य ऑक्टाविया के मुकाबले ज्यादा दमदार इंजन के साथ लाया जा सकता है। कई बाजारों में इसमें दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाता है। जिससे गाड़ी को 265 हॉर्स पावर के साथ 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह पावर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 15 किलोवाट ज्यादा है। इसमें 7स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ यह कार 6.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसी इंजन के साथ इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
स्कोडा की ओर से जानकारी दी गई है कि वह अपनी नई कार को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च कर करेगी। इस कार को एफबीयू के तौर पर लाया जाएगा। जिस कारण इसकी बिक्री सीमित संख्या में हो सकती है।
页:
[1]