CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:17:11

महिला क्लर्क को आया फोन, आपकी बीमा पॉलिसी अपडेट नहीं है, भरोसे में लेकर ठग लिए 1.40 लाख रपये

https://www.jagranimages.com/images/newimg/04102025/04_10_2025-cyber-fraud_1_24070371.webpपाॅलिसी अपडेट की पुष्टि नहीं हुई और फोन बंद आने लगे तो साइबर ठगी का अहसास हुआ।





जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर 27 की एक महिला क्लर्क को बीमा पाॅलिसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने 1.40 लाख रपये की चपत लगा दी। साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सोनिया रानी ने बताया कि उसने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा पाॅलिसी ले रखी है। उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने काॅल कर खुद को मैक्स इंश्योरेंस का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि उनकी पाॅलिसी ड्यू है और तुरंत भुगतान न करने पर पाॅलिसी लैप्स हो जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



आगे उस व्यक्ति ने एक दूसरे कथित वरिष्ठ अधिकारी का नंबर दिया। सोनिया ने उससे संपर्क किया और उसके झांसे में आकर उस दिन 60,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसी नंबर से दोबारा काॅल आई और बताया गया कि एक और पाॅलिसी ड्यू है। इस बार सोनिया ने दो बार में 80,000 दो खातों से फिर उसी अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

जब अगले दिन भी पाॅलिसी अपडेट की पुष्टि नहीं मिली और फोन बंद आने लगे, तब सोनिया को संदेह हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है। उसने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने अब साइबर ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
页: [1]
查看完整版本: महिला क्लर्क को आया फोन, आपकी बीमा पॉलिसी अपडेट नहीं है, भरोसे में लेकर ठग लिए 1.40 लाख रपये