CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:17:07

IND W vs PAK W: टॉस के समय हुई बेइमानी, भारत के साथ धोखा कर पाकिस्तान को किया गया फेवर

https://www.jagranimages.com/images/newimg/05102025/05_10_2025-ind_vs_pak_toss_24071325.webpभारतीय टीम के साथ टॉस के समय हो गई गड़बड़





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के समय पाकिस्तान को फेवर करते हुए बेइमानी की गई है। जो वीडियो सामने आया है उस देखने के बाद तो यही लग रहा है। ये किसी और ने नहीं बल्कि मैच रैफरी शैंड्रा फ्रिट्ज ने किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ऐसा होना नहीं चाहिए था लेकिन मैच रैफरी की वजह से ऐसा हुआ।


रैफरी ने कर दी गलती

टॉस का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि फातिमा ने टेल्स की मांग की थी, लेकिन रैफरी ने कहा कि हेड कॉल हुआ और फिर हेड ही आया। यहां पाकिस्तान की कप्तान भी बोल सकती थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और चुपचाप अपना फैसला बता दिया कि वह गेंदबाजी करेंगी।

इसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या टॉस के समय जानबूझकर बेईमानी की गई? क्या ये फिक्स था? इस सवाल का जवाब किसी के पास अभी तक नहीं है कि रैफरी ने ऐसा क्यों किया।






It\“s time for some batting firepower

Pakistan win the toss and #TeamIndia will bat first!

Catch the LIVE action https://t.co/CdmEhf3jle#CWC25 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports network & JioHotstar! pic.twitter.com/bqYyKrwFLt— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025



नहीं मिलाए हाथ

इस बीच भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तान से नौ हैंडशेक पॉलिसी जारी रखी है। भारत की पुरुष टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। एशिया कप-2025 में कुल तीन मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए थे जिसमें तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने नौ हैंडशेक पॉलिसी जारी रखी थी।



यह भी पढ़ें- Shubman Gill बने भारत के नए वनडे कप्तान, Rohit-Virat को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट; चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बयान

यह भी पढ़ें- कपिल देव के कोच ने भांप लिया था अभिषेक शर्मा का भविष्य, 14 साल की उम्र में 140 KPH स्पीड से भी नहीं लगता था डर
页: [1]
查看完整版本: IND W vs PAK W: टॉस के समय हुई बेइमानी, भारत के साथ धोखा कर पाकिस्तान को किया गया फेवर