व्हाइट बिकिनी पहन 45 साल की Shweta Tiwari ने बेटी को भी बोल्डनेस में किया पीछे, बर्थडे फोटोज हो रहीं वायरल
https://www.jagranimages.com/images/newimg/05102025/05_10_2025-shweta_tiwari_bikini_photos_24070723.webpश्वेता तिवारी ने बिकिनी फोटोज से इंटरनेट पर लगाई आग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्रामएंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“कसौटी जिंदगी की\“ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज किसी परिचय की मोहताज नहींं। 2000 के दौर में वह टीवी पर राज किया करती थीं। छोटे पर्दे पर सिंपल और स्वीट दिखने वालीं ये अदाकारा आज भी लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन अपनी बोल्डनेस को लेकर।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श्वेता तिवारी इन दिनों टीवी और वेब सीरीज में काम करके दर्शकों का दिल जीत रही हैं, लेकिन इस बीच वह अपनी ब्यूटी से भी लोगों को हैरान करती हैं। 45 साल की उम्र में उन्होंने खुद को इतना फिट एंड फाइन रखा है कि उनके आगे यंग हीरोइनें भी फेल हो जाती हैं। हाल ही में एक बार श्वेता ने अपना फैशन गेम चलाया और फैंस को दीवाना बना दिया।
श्वेता तिवारी ने मनाया 45वां जन्मदिन
दरअसल, श्वेता तिवारी हाल ही में 45 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपना 45वां जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ लोनावला में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने वेकेशन से कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने खास दिन के यादगार पल दिखाए हैं।
https://www.jagranimages.com/images/newimg/05102025/shweta_tiwari_1759584612_3735988967876819758_1343411903.jpg
Photo Credit - Instagram
तस्वीरों में श्वेता अपने फेंड्स के साथ कभी मस्ती करती दिखीं, तो कहीं टेस्टी खाना खाती दिखीं। एक वीडियो में वह बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ कुछ डिस्कस कर रही हैं। एक तस्वीर में वह बेटी और बेटे के साथ पोज दे रही हैं। एक तस्वीर में वह बार में कुछ ड्रिंक बनाकर खिलखिलाती नजर आईं। ब्लैक ड्रेस में वह कमाल की लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- 44 की उम्र में Shweta Tiwari बनीं कमसिन कली, स्लिट गाउन में एक्ट्रेस को देख लोग बोले- \“बेटी से 1000 गुना...\“
https://www.jagranimages.com/images/newimg/05102025/shweta_tiwari_1759584612_3735988968036198393_1343411903 (1).jpg
Photo Credit - Instagram
बिकिनी में श्वेता का दिखा कातिलाना अंदाज
अपने जन्मदिन के मौके पर श्वेता तिवारी ने पौधा भी लगाया है। एक्ट्रेस को जन्मदिन पर सरप्राइज भी मिला और वह गुब्बारों के साथ पोज देती दिखीं। कुछ तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल में बलखाती हुई दिखाई दीं। वह व्हाइट बिकिनी में स्टनिंग दिख रही थीं। उन्होंने बताया कि उनका ये बर्थडे मोमेंट कभी नहीं भूलने वाला है।
View this post on Instagram
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)
इन तस्वीरों को देख फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने कहा, “लोग बुड्ढे होते जा रहे हैं और आप भी जवान होती जा रही हो।“ एक ने कहा, “आप बूढ़े नहीं हो रहे हैं। आप टाइमलेस हैं।“ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari Photos: ब्रालेट में श्वेता तिवारी को देख उतावले हुए यूजर्स, कमेंट कर मांगने लगे मोबाइल नंबर
页:
[1]