Mahindra Thar Facelift New vs Old: पुरानी के मुकाबले कितनी बदली नई महिंद्रा थार
https://www.jagranimages.com/images/newimg/03102025/03_10_2025-mahindra_thar_facelift_new_vs_old_24069023.webpनई Mahindra Thar Facelift भारत में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरूऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई Mahindra Thar Facelift को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने नई महिंद्रा थार को कई बदलावों के साथ लेकर आई है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि पुरानी के मुकाबले नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट किन बदलावों के साथ लॉन्च हुई है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Mahindra Thar Facelift पुरानी के मुकाबले कितनी बदली?
स्पेसिफिकेशन 2025 Mahindra Thar Facelift Old Mahindra Thar
ग्रिल
बॉडी-कलर्ड ग्रिल
ब्लैक ग्रिल
फ्रंट बंपर
सिल्वर इंसर्ट्स के साथ
काला बंपर
व्हील साइज
18-इंच अलॉय व्हील्स (टॉप वेरिएंट्स)
18-इंच अलॉय व्हील्स
नए कलर ऑप्शन
बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड
रेड रेंज (अब नहीं है)
रियर कैमरा
स्पेयर व्हील हब कैप पर रियर-व्यू कैमरा
नहीं था
इंटीरियर्स
10.25-इंच इंफोटेनमेंट, A-पिलर ग्रैब हैंडल्स, नई स्टीयरिंग व्हील
7-इंच इंफोटेनमेंट, पुराना स्टीयरिंग व्हील
सीट्स
नया दो-पीस स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट
पुराना आर्मरेस्ट
विंडो कंट्रोल
डोर पैनल्स में विंडो कंट्रोल
लोअर सेंटर कंसोल में विंडो कंट्रोल
एसी वेंट्स
रियर एसी वेंट्स
नहीं थे
फीचर्स
रियर वॉशर-वाइपर, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर सिस्टम
क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर सिस्टम
सुरक्षा फीचर्स
डुअल एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग सेंसर्स, TPMS
डुअल एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग सेंसर्स
इंजन और पावर
वही पुराने इंजन ऑप्शंस (1.5L पेट्रोल, 2.0L डीजल)
वही पुराने इंजन ऑप्शंस
कीमत (एक्स-शोरूम)
₹9.99 लाख से ₹16.99 लाख
₹10.32 लाख से ₹16.61 लाख
नई Mahindra Thar का डिजाइन
[*]फ्रंट लुक: नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के डिजाइन को पहले जैसा ही रग्ड रखा गया है, लेकिन अब इसमें बॉडी-कलर्ड ग्रिल दी गई है जो पहले ब्लैक थी। फ्रंट बंपर में सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं, जबकि पुरानी थार में यह पूरी तरह ब्लैक कलर में था।
[*]साइड प्रोफाइल: इसके साइड प्रोफाइल को पहले जैसा ही बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि लोअर ट्रिम्स में 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। बार कलर ऑप्शन में बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड जैसे नए शेड को शामिल किया गया है।
[*]रियर प्रोफाइल: इसके पिछले हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें अब स्पेयर व्हील हब कैप पर रियर-व्यू कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर बंपर में भी सिल्वर इंसर्ट्स को शामिल किया गया है।
नई Mahindra Thar का इंटीरियर
2025 महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के केबिन को ब्लैक थीम दिया गया है। सबसे बड़ा बदलाव 10.25-इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो पहले 7-इंच हुआ करता था। इसमें स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, अब A-पिलर ग्रैब हैंडल्स, दो-पीस स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट, डोर पैनल्स में शिफ्ट किए गए विंडो कंट्रोल और पीछे के पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स जैसी नई सुविधाएं दी गई है।
नई Mahindra Thar के फीचर्स
नई थार में रियर वॉशर-वाइपर, रियर-व्यू कैमरा और अपडेटेड इंफोटेनमेंट जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, पहले की तर ही एनालॉग डायल्स के साथ MID, 6-स्पीकर सिस्टम, मैनुअल एसी, पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल और ESC जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, रोल केज, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।
नई Mahindra Thar का इंजन
स्पेसिफिकेशन
2 लीटर टर्बो पेट्रोल
1.5 लीटर डीजल
2.2 लीटर डीजल
पावर
150 PS
117 PS
132 PS
टॉर्क
300 Nm (MT) / 320 Nm (AT)
300 Nm
300 Nm
ट्रांसमिशन
6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT
6-स्पीड MT
6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT
ड्राइवट्रेन
रियर-व्हील ड्राइव (केवल AT) / 4-व्हील ड्राइव
रियर-व्हील ड्राइव
4-व्हील ड्राइव
नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी पहले की तरह ही इसे तीनों इंजन के साथ लेकर आई है। इसलिए ड्राइविंग अनुभव भी काफी हद तक पहले जैसा रहने वाला है।
नई Mahindra Thar की कीमत
वेरिएंट
एक्स-शोरूम कीमत
1.5-litre Diesel RWD
AXT
₹ 9.99 लाख
LXT
₹ 12.19 लाख
2.2-litre Diesel 4WD
LXT MT
₹ 15.49 लाख
LXT AT
₹ 16.99 लाख
2-litre Turbo-petrol
LXT RWD AT
₹ 13.99 लाख
LXT 4WD MT
₹ 14.69 लाख
LXT 4WD AT
₹ 16.25 लाख
नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट को 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला Force Gurkha और Maruti Jimny जैसी ऑफ-रोड SUV से होता है। साथ ही यहकॉम्पैक्ट SUVs जैसे Hyundai Creta, Toyota Harrier और Skoda Kushaq से भी देखे के लिए मिलता है।
页:
[1]