गुरुग्राम सेक्टर 53 में CNG पंप स्टेशन का प्रस्ताव रद, एचएसवीपी का आदेश_deltin51
https://www.jagranimages.com/images/newimg/29092025/29_09_2025-cng_24064847_23026979.webpसीएनजी पंप स्टेशन को लेकर विरोध के बाद एचएसवीपी ने निर्माण रद्द कर दिया है। फाइल फोटोजागरण संवाददाता, नया गुरुग्राम। सेक्टर 53 स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर पार्थेनाथ एग्जॉटिका सोसाइटी के पास प्रस्तावित सीएनजी पंप स्टेशन को लेकर चल रहे विरोध के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं।
संपदा अधिकारी-2 की ओर से जारी पत्र के अनुसार, भूमि का कब्जा और स्थल का सीमांकन वापस ले लिया गया है। एचएसवीपी ने हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से निर्माण स्थल से हटाने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर विभाग स्वयं निर्माण हटा देगा। आदेश में इसे अत्यंत आवश्यक कार्रवाई बताया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
haridwar-general,Uttarakhand News, Haridwar news, Asia Cup fight,Haridwar clash,projector vandalism,India Pakistan match,Kanikhal brawl,Ravidass Basti incident,crime news Haridwar,Asia Cup final,group fight,stone pelting,uttarakhand news https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
यह सीएनजी स्टेशन सोसाइटी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर प्रस्तावित था। सोसाइटी के निवासियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए बार-बार विरोध किया और उच्च न्यायालय में अपील की।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा, जिसके बाद एचएसवीपी ने यह फैसला लिया। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में होगी।
https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
页:
[1]