CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:13:49

मेट्रो पाइप चोरी मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, चार गिरफ्तार_deltin51

https://www.jagranimages.com/images/newimg/29092025/29_09_2025-delhi_police_4_24064838_225759670.webpआजादपुर मेट्रो पुलिस ने एसी कॉपर पाइप चोरी के मामले में तीन आरोपियों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है।





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आजादपुर मेट्रो पुलिस की टीम ने आज़ादपुर मेट्रो परिसर स्थित एक शोरूम से चोरी हुए एसी कॉपर पाइप के तीन आरोपियों और रिसीवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आज़ादपुर निवासी राहुल उर्फ ​​गंजा, खेती, अजय और लाल बाग निवासी स्क्रैप डीलर सलीम के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक किलोग्राम चोरी का एसी कॉपर पाइप बरामद किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेट्रो यूनिट के पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह के अनुसार, आज़ादपुर मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास स्थित जूडियो शोरूम से 15 सितंबर को एसी कॉपर पाइप चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने आरोपी राहुल, उसके साथी खेती, अजय और स्क्रैप डीलर सलीम को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया।kanpur-city-cricket,Kanpur News, Kanpur Cricket Latest News, India A vs Australia A, Green Park Kanpur, Shreyas Iyer, Riyan Parag, Ravi Bishnoi, ODI Series, Kanpur Cricket, India A Cricket, Asia Cup, Abhishek verma, Tilak Verma, कानपुर समाचार, कानपुर मैच, ग्रीन पार्क, तिलक वर्मा,Uttar Pradesh news https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png



पूछताछ के दौरान, आरोपी राहुल ने बताया कि 14 सितंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे, वह अपने साथी खेती और अजय के साथ जूडियो शोरूम के पीछे से घुसा और लगभग 15 किलो एसी कॉपर पाइप चुरा लिया। उन्होंने चोरी का माल एक कबाड़ी को बेच दिया। आगे की पूछताछ में, मुख्य आरोपी ने जल्दी पैसा कमाने के लिए चोरी करना कबूल किया। उसने पहले भी कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।



https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
页: [1]
查看完整版本: मेट्रो पाइप चोरी मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, चार गिरफ्तार_deltin51