CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:13:30

मोतियाबिंद से जूझ रहे लोगों की लगी लॉटरी, रोटरी क्लब नोएडा कराएगा 200 कैटरेक्ट सर्जरी_deltin51

https://www.jagranimages.com/images/newimg/29092025/29_09_2025-motiyabind__24064853_22222291.webpरोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने मोतियाबिंद सर्जरी परियोजना शुरू की है।





जागरण संवाददाता, नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने सोमवार को मोतियाबिंद सर्जरी परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्लब अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर परियोजना का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला गवर्नर अमिता मोहिंद्रू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत अगले चार महीनों में कुल 200 मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। ये ऑपरेशन तिरुपति आई सेंटर में डॉ. मोहिता और उनकी टीम के सहयोग से किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



क्लब अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना जरूरतमंदों के जीवन में आशा और प्रकाश लाने के रोटरी क्लब के विजन का प्रतीक है। इन 200 ऑपरेशनों के माध्यम से, धुंधली दृष्टि वाले उन लोगों का जीवन बदल जाएगा जो आंखों की सर्जरी का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।bhagalpur-crime,Bhagalpur news, suicide in Bhagalpur, domestic dispute suicide, Peerpainty news, crime news Bhagalpur, police investigation suicide, Bhagalpur crime, suicide case, forensic investigation, UD case,Bihar news https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png

अतिथि मोहिंद्रू ने परियोजना की प्रशंसा करते हुए कहा, “नोएडा क्लब की यह पहल पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा है। यह कार्य समाज सेवा के सच्चे अर्थ को उजागर करता है।“ इस अवसर पर जिला सचिव आशा वालिया, जिला रार राम गोबर और सहायक गवर्नर विजयमल भी उपस्थित थे।







https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
页: [1]
查看完整版本: मोतियाबिंद से जूझ रहे लोगों की लगी लॉटरी, रोटरी क्लब नोएडा कराएगा 200 कैटरेक्ट सर्जरी_deltin51