BCCI से Mohsin Naqvi ने मांगी माफी, Asia Cup Trophy और मेडल लौटाने से किया इनकार
https://www.jagranimages.com/images/newimg/01102025/01_10_2025-mohsin_naqvi_apologize_bcci_24066456.webpMohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफीस्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohsin Naqvi Apologizes to BCCI: पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई से माफी मांगी है। मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी तो मांग ली, लेकिन उन्होंने अभी भी एशिया कप ट्रॉफी को भारत को लौटाने वापस करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं। इसका मतलब ट्रॉफी को लेकर चल रहा ये विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी
खबर अपडेट हो रही...
页:
[1]