Jolly LLB 3 Collection Day 12: दोनों जॉली ने बॉक्स ऑफिस मचाया कोहराम, मंगलवार को छापे करारे नोट
https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/30_09_2025-jolly_llb_3__1_24066019.webp12वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने की इतनी कमाईएंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी-कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपनी शानदार एक्टिंग से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है। थिएटर्स में 12 दिन बिताने के बाद भी, 19 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कमाई की रफ्तार पकड़े हुए है और करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। देखें 12 वें दिन का कलेक्शन। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जॉली एलएलबी 3 कलेक्शन डे 12
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 12.75 करोड़ की शानदार कमाई के साथ खाता खोलने वाली जॉली एलएलबी 3 ने दो हफ्तों में अपना बजट वसूल कर लिया है। कथित तौर पर फिल्म का वजट 80 करोड़ रुपये है और 12 वें दिन की कमाई के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 96. 27 करोड़ रुपये हो गया है। मंगलवार को फिल्म ने 3.2 करोड़ का कलेक्शन किया।
https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/jolly llb 3 (6)(4).jpg
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर \“जॉली\“ की हुई फतेह, 11 दिन में कर दिया ये बड़ा कमाल
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 139 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये ज्यादा है वहीं इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 111.75 करोड़ रुपये है। यह 11 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है 12वें दिन के आंकड़े आना अभी बाकी है।
https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/jolly llb 3 (5)(1).jpg
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2013 में पहली जॉली एलएलबी फिल्म की रिलीज के साथ हुई थी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था। इस फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म जॉली एलएलबी 2, 2017 में रिलीज हुई और इसमें अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है। अब तीसरी किस्त में दोनों जॉली एक साथ आए हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 X Review: कहानी दमदार या फिर ऑडियंस का जॉली एलएलबी 3 ने किया समय खराब! आ गई फैसले की घड़ी
页:
[1]