CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:10:51

रोहतक में दो नाबालिग भाइयों के नहर में मिले शव, पूरे इलाके में मचा हड़कंप; हत्या का शक

https://www.jagranimages.com/images/newimg/01102025/01_10_2025-rohtak_news_5_24066245.webpचचेरे भाई रिषभ और रौनक का फाइल फोटो l





जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव धामड़ में भालौठ ब्रांच नहर में दो बास्केटबॉल खिलाड़ी चचेरे भाइयों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय रिषभ और 13 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रिषभ के दादा, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी सतबीर सिंह, का आरोप है कि उनके पोतों की शराब पिलाकर हत्या की गई और शव को नहर में फेंका गया। दोनों बच्चे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।



पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की है। सतबीर सिंह ने बताया कि दोनों भाई प्रतिदिन गांव के बस स्टैंड के पास स्थित स्टेडियम में बास्केटबाल खेलने जाते थे। सोमवार शाम को वे खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।

मंगलवार दोपहर को उनके शव नहर में मिले। सतबीर सिंह को संदेह है कि गांव के युवकों ने उनके पोतों को शराब पिलाकर हत्या की है।
页: [1]
查看完整版本: रोहतक में दो नाबालिग भाइयों के नहर में मिले शव, पूरे इलाके में मचा हड़कंप; हत्या का शक