CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:10:32

Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से बाहर भागे लोग; ढह गया पुराना चर्च

https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/30_09_2025-philippines_earthquake_today_24066064.webpबोगो शहर से लगभग 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था केंद्र (प्रतीकात्मक तस्वीर)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार रात फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई। भूकंप इतना तेज था कि इसे कई इमारतों में दरार आ गई और लोग डरकर घर से बाहर भागने लगे। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से लगभग 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलोजी एंड सिस्मोलॉजी का कहना है कि बाद में कुछ हल्के झटके भी महसूस किए जा सकते हैं।


सदियों पुराना चर्चा ढहा

भूकंप के बाद फिलीपींस के बांतायन में सेंट पीटर द एपोस्टल का सदियों पुराना चर्च आंशिक रूप से ढह गया। स्थानीय भूकंप विज्ञान कार्यालय ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी है। हालांकि ये भी कहा गया है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

एक स्थानीय ने कहा, \“मैंने चर्च की तरफ से तेज आवाज सुनी। देखा कि इमारत से पत्थर गिर रहे थे। शुक्र है कि कोई मरा नहीं। मैं सदमे में था। मैं इतना डर गया था कि हिल नहीं पा रहा था। वहीं खड़ा होकर मैं भूकंप बंद होने का इंतजार करता रहा।\“



फिलीपींस में भूकंप बेहद आम बात है। यह इलाका प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। यह क्षेत्र जापान से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक भूकंपीय गतिविधियों का एक बड़ा क्षेत्र है। कई भूंकप इतने हल्के होते हैं कि लोगों को इसका अहसास नहीं होता।

यह भी पढ़ें- म्यांमार में सुबह-सुबह आया भूकंप, भारत के कुछ राज्यों में भी लगे झटके
页: [1]
查看完整版本: Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से बाहर भागे लोग; ढह गया पुराना चर्च