CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:10:26

इस सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने UN में दिया धाकड़ भाषण, आखिर में बोले- ओम शांति, शांति ओम...

https://www.jagranimages.com/images/newimg/24092025/24_09_2025-prabhabo_24058236.webpराष्ट्रपति सुबियांतो ने गाजा और अन्य क्षेत्रों में शांति के लिए इंडोनेशिया की प्रतिबद्धता का जिक्र किया।





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने 19 मिनट के जोशीले भाषण में वैश्विक शांति, न्याय और समान अवसरों की वकालत की।

उन्होंने चेतावनी दी कि डर, नस्लवाद, घृणा, उत्पीड़न और रंगभेद से प्रेरित मानवीय मूर्खता हमारी साझा भविष्य को खतरे में डाल रही है। अपने भाषण का समापन उन्होंने संस्कृत मंत्र \“ओम शांति, शांति ओम\“ के साथ किया, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सामंजस्य का संदेश देता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


गाजा में शांति को लेकर क्या बोले प्रबोवो सुबियांतो?

राष्ट्रपति सुबियांतो ने गाजा और अन्य क्षेत्रों में शांति के लिए इंडोनेशिया की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। उन्होंने घोषणा की कि इंडोनेशिया 20,000 या उससे अधिक सैनिकों को शांति मिशन के लिए तैनात करने को तैयार है।

उन्होंने कहा, “इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है। हम केवल शब्दों से नहीं, बल्कि जमीनी कार्रवाई के साथ शांति की रक्षा करेंगे।“



यह भी पढ़ें- ट्रंप के H-1B \“वीजा बम\“ के बाद इस देश ने किया भारतीयों का स्वागत, कहा- आपके लिए यहां अच्छे मौकेBangkok sinkhole,Thailand accident,Underground construction collapse,Bankok land subsidence,Subway construction failure,Infrastructure disaster,Bangkok road collapse,International News,Construction accident,Thailand
टू स्टेट सोल्यूशन का किया समर्थन

सुबियांतो ने गाजा के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि बेकसूर लोगों की चीख को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस संकट को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाने की अपील की।



उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया अनंत युद्धों और बढ़ती हिंसा के खतरनाक दौर में प्रवेश कर सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हिंसा किसी राजनीतिक संघर्ष का जवाब नहीं हो सकती, क्योंकि हिंसा केवल और हिंसा को जन्म देती है।“

उन्होंने दो-राष्ट्र समाधान पर इंडोनेशिया के पूर्ण समर्थन को दोहराया, जिसमें फिलिस्तीन और इज़राइल दोनों स्वतंत्र और सुरक्षित हों।

उन्होंने कहा, “अरब, यहूदी, मुस्लिम और ईसाई एक साथ सामंजस्य, शांति और सौहार्द में रह सकते हैं। इंडोनेशिया इस दृष्टिकोण को वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।“



यह भी पढ़ें: H-1B वीजा पर ट्रंप के नए नियम क्‍या हैं, सिर्फ भारतीयों पर ही होगा असर; रिन्यू कराने पर भी देनी होगी फीस?

页: [1]
查看完整版本: इस सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने UN में दिया धाकड़ भाषण, आखिर में बोले- ओम शांति, शांति ओम...