CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:09:28

पेरिस में Aishwarya Rai ने रैंप पर बिखेरा फैशन का जलवा, हीरे से जड़ी ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/30_09_2025-aishwaryaraibachchan_24065234.webpपेरिस फैशन वीक में छाईं ऐश्वर्या राय बच्चन (फोटो क्रेडिट- एक्स)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते 29 सितंबर से हर बार की तरह फ्रांस की राजधानी पेरिस में फैशन वीक का आगाज हो गया है। इस फैशन वीक में कई इंटरनेशनल हस्तियां अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आती हैं। लंबे समय में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं और पेरिस फैशन वीक 2025 (Paris Fashion Week 2025) में भी उन्होंने रैंप वॉक कर वाहवाही लूटी है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



इस दौरान ऐश्वर्या की ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींचा है, क्योंकि उसमें बेशकीमती हीरे जड़े नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर हम दिल दे चुके सनम एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
पेरिस फैशन वीक में छाईं ऐश्वर्या

अपनी बेबाक खूबसूरती के दम पर साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन एक सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं। कई बडे़ ब्रांडस के साथ उनका टाइप है और इसी के आधार पर वह तमाम फैशन वीक का हिस्सा बनती हैं।



https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/aishwaryarai (2).jpg
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai से ब्रेकअप के बाद ये गाना सुनकर खूब रोते थे Salman Khan, लिरिक्स में की गई थी \“वफा\“ की बात



पेरिस फैशन वीक से अभिनेत्री का नाता पुराना है और इस बार लॉरियल पेरिस की एबंडेसर के तौर उन्होंने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/AishwaryaRaiBachchan (1).jpg
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय भारत के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस को पहना है। जो एक ब्लैक कलर की शेरवानी है, जिसमें बेशकीमती हीरों की डिजाइनिंग की गई है।



https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/aishwaryarai (1).jpg
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

इसकी जानकारी मनीष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आउटफिट की तस्वीरों को शेयर कर दी है। उन्होंने बताया है कि ये ड्रेस पुरानी समय की परंपरा और आज के दौर के फैशन को जोड़ती है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/aishwaryarai.jpg


फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

इस स्टाइलिश लुक में ऐश का अदांज बेहद खास और बेहतरीन लग रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बोल्ड मैकअप कैरी हुआ है और उसमें रेड कलर की लिपिस्टिक भी लगाई हुई है। ऐश्वर्या का कंप्लीट लुक पेरिस फैशन वीक में चर्चा का विषय बन गया है।
वायरल हुईं ऐश की फोटोज

पेरिस फैशन वीक से ऐश्वर्या की लेटेस्ट फोटोज अब इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। हाथ जोड़कर मौके पर मौजूद लोगों को नमस्ते करना और फ्लाइंग किस देने का अंदाजा उनकी इन फोटोज में साफ नजर आ रहा है। फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं, जिसके चलते वह इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।



यह भी पढ़ें- सलमान खान के खिलाफ बोलने के बाद फिल्मों से निकालें गए Vivek Oberoi, डिप्रेशन से जूझ रहे थे एक्टर
页: [1]
查看完整版本: पेरिस में Aishwarya Rai ने रैंप पर बिखेरा फैशन का जलवा, हीरे से जड़ी ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान