CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:09:00

कबीर खान से लेकर अमित राय तक, Donald Trump के फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने पर फिल्ममेकर्स ने किया रिएक्ट

https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/30_09_2025-filmmakers_reaction_on_donald_trump_24065087.webpफिल्ममेकर्स ने डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर किया रिएक्ट/ फोटो- Instagram





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा की है, जिस पर कई देशों के फिल्ममेकर्स अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। बीते दिनों ट्रंप ने अनाउंस किया कि जो भी फिल्में अमेरिका के बाहर बनेंगी, उन पर 100 परसेंट टैरिफ लगेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रस्ट सोशल पर इस खबर को पोस्ट करते हुए उन्होंने दूसरे देशों पर अमेरिका से फिल्म व्यवसाय को एक बच्चे की कैंडी चुराने जैसा बताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



ट्रंप की इस घोषणा ने कई देशों के फिल्म निर्माताओं को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। इंडियन फिल्ममेकर्स, जिनकी फिल्मों का नॉर्थ अमेरिका के फिल्म मार्केट पर काफी स्टेक लगता है, उन्होंने ट्रंप के इस फैसले पर रिएक्ट किया है। बजरंगी भाईजान के निर्देशक से अमित राय ने इस फैसले पर क्या कहा, चलिए जानते हैं।
हर दूसरी हॉलीवुड फिल्म USA के बाहर शूट होती है

बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक-निर्माता कबीर खान ने डोनाल्ड ट्रंप के आउटसाइड फिल्मों पर अमेरिका में 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि उनका मतलब क्या है, जब वह ये बोल रहे हैं कि यूनाइटेड स्टेट के बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगाया जाएगा। हॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म अमेरिका के बाहर शूट होती है और उनके VFX का काम भी बाहर ही होता है। टैरिफ आप किस पर लगाएंगे, फिल्मों के टिकट प्राइस पर? उनके बयान को समझने के लिए बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा। सबसे पहले तो ये देखते हैं कि उन्हें कल उठने के बाद ये याद रहता है कि नहीं“।


मैं डोनाल्ड ट्रंप की बात से सहमत नहीं हूं

द लास्ट फिल्म शो जैसी फिल्में देने वाले नेशनल अवॉर्ड फिल्ममेकर पान नलिन ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिकन फिल्मों का बिजनेस चुराया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, “मैं प्रेजिडेंट ट्रंप की बात से सहमत नहीं हूं। अमेरिकन मूवीज बिजनेस को चुराया नहीं गया है और और 2025 के पहले नौ महीनों और पैंडेमिक के बाद से ही उनका बिजनेस बहुत मजबूत नहीं रहा है। आप वॉर्नर ब्रदर्स को ही देख लीजिए, उनका सेकंड क्वार्टर रिवेन्यू पिछले साल की तुलना में कम बढ़कर 869 करोड़ का हुआ है।
页: [1]
查看完整版本: कबीर खान से लेकर अमित राय तक, Donald Trump के फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने पर फिल्ममेकर्स ने किया रिएक्ट