Kapil Sharma को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिश्ननोई गैंग से जुड़ा होने का किया था दावा
https://www.jagranimages.com/images/newimg/27092025/27_09_2025-kapil_24062661.webpकपिल शर्मा को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तारएंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को धमकी देने और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बंगाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिलीप चौधरी नामक आरोपित ने कथित तौर पर 22 और 23 सितंबर के बीच शर्मा के एक करीबी सहयोगी को फोन किया और रंगदारी मांगी थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गोल्डी बरार का नाम लेकर दी थी धमकी
अपराधी ने कपिल को धमकी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो कलाकार की हत्या कर दी जाएगी। धमकी के बाद तुरंत मुंबई पुलिस को सूचित किया गया। जांच के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच ने काल ट्रेस की और चौधरी को बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। उसे मुंबई लाया गया और अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आगे की पूछताछ के लिए 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपित ने धमकी देते समय कुख्यात गैंग्सटर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार का नाम लिया था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया था।
यह भी पढ़ें- न कपिल शर्मा, न सुनील ग्रोवर और न ही राजपाल यादव, ये कॉमेडियन है सबसे रईस; लिस्ट में जाकिर खान कहां?
पंजाब पुलिस और एनआईए द्वारा वॉन्टेड बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ढिल्लों इस समय जर्मनी में रह रहा है और पंजाब में उसके खिलाफ जबरन वसूली और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
इससे पहले, 10 जुलाई को भी इसी रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर गोलीबारी की एक और घटना हुई थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता और भारत के सबसे वॉन्टेड भगोड़ों में से एक हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने हमले के पीछे निहंग सिखों के बारे में शर्मा द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को कारण बताया था।
यह भी पढ़ें- 45 साल में Rishi Kapoor की लाडली फिल्मों में आजमाएंगी किस्मत, Kapil Sharma की वजह मिला गोल्डन चांस?
页:
[1]