CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:05:24

WI vs NEP: इतिहास रचने के बाद कप्‍तान Rohit Paudel ने सूर्यकुमार यादव वाली गलती, शहीदों को समर्पित किया अवॉर्ड

https://www.jagranimages.com/images/newimg/28092025/28_09_2025-nepal_cricket_team_1_24062915.webpनेपाल ने वेस्‍टइंडीज को दी मात। इमेज- एक्‍स





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले शनिवार को क्रिकेट में नया इतिहास लिखा गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार नेपाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है।



टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी नेपाल ने कप्‍तान रोहित पौडेल के 38 और कुशल मल्ला के 30 रनों की बदौलत 148 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज टीम तय ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। रोहित को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

उन्‍होंने यह अवॉर्ड नेपाल हिंसा में शहीद हुए लोगों को समर्पित किया। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्‍टेज के दौरान पाकिस्‍तान को हराने के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने जीत देश के जवानों को समर्पित की थी।



जीत के बाद नेपाल के कप्‍तान रोहित ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। टेस्ट खेलने वाले देश को हराने का लंबा इंतजार खत्‍म हुआ, वो भी यूएई में हमारी मेजबानी में हुई सीरीज में हुआ। यहां 150-160 का स्कोर पर्याप्‍त था, पिछली सीरीज को देखें तो टीमें 150-160 का स्कोर बनाकर जीत रही थीं। 80-90 प्रतिशत हमने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है, स्पिनर आज शानदार थे।“

नेपाल के कप्‍तान ने कहा, “मैं यह अवॉर्ड अपने देश में शहीद हुए लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पिछला महीना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए अगर हम नेपाल के लोगों को थोड़ी सी खुशी दे सकें, तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा।“



वर्ल्ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज को हराने के बाद रोहित ने कहा, “अभी तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ आना बाकी है। हमारी सोच बिल्कुल साफ थी, अगर हम यहां आ रहे हैं, तो सीरीज जीतने के लिए ही हैं। हम अभी भी पूरी तरह से तैयार हैं, हम सही प्रक्रिया अपनाएंगे और आगे जो भी होगा, देखेंगे।“
页: [1]
查看完整版本: WI vs NEP: इतिहास रचने के बाद कप्‍तान Rohit Paudel ने सूर्यकुमार यादव वाली गलती, शहीदों को समर्पित किया अवॉर्ड