CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:03:11

Usain Bolt को क्रिकेट से मिली प्रेरणा, 100 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा_deltin51

https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/26_09_2025-usain_bolt_24061101.webpक्रिकेट का उसेन बोल्‍ट के करियर में अहम रोल। इमेज- पीटीआई





पीटीआई, मुंबई: महान धावक उसेन बोल्ट का कहना है कि प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद क्रिकेट उनके लिए ट्रैक पर बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा बना था। बोल्ट का नाम रफ्तार और विश्व रिकार्ड का पर्याय है, उन्होंने अपने करियर का अंत आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक और 11 विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पोडियम स्थान के साथ किया जो कभी भी किसी भी ट्रैक एवं फील्ड एथलीट ने हासिल नहीं किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


बचपन से ही क्रिकेट का मुरीद रहा

जमैका के इस खिलाड़ी ने शुक्रवार को जमनाबाई नरसी परिसर में फायरसाइड चैट में कहा कि मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा मुरीद रहा हूं। मैंने बचपन से ही क्रिकेट देखा है। क्रिकेटरों की प्रतिभा को बढ़ते हुए देखना, वे जिस तरह से काम करते, वे जिस तरह खुद को आगे बढ़ाते और खुद को पेश करते थे, उसने मुझे कम उम्र में कड़ी मेहनत करने और सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया।


जमैका से कई क्रिकेटर हुए

जमैका ने माइकल होल्डिंग, कर्टनी वाल्श, क्रिस गेल और जेफ डुजान जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं तो हो सकता है कि बोल्ट पर उनका प्रभाव पड़ा हो। यह पूछे जाने पर कि महानता के उनके सफर को बताने वाले तीन शब्द क्या हैं तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पूरी तरह से कड़ी मेहनत का नतीजा था। बोल्ट के नाम 100 मीटर में 9.58 सेकेंड का विश्व रिकार्ड है।Gary Stead, gary stead New Zealand cricket, Andhra Pradesh head coach, https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कड़ी मेहनत जितना ही सरल है। खेल के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है। मुझे ट्रैक एंव फील्ड बहुत पसंद है इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बचपन से पसंद करता रहा हूं और मैंने इस पर बहुत मेहनत की है।



जमैका के 39 वर्षीय एथलीट ने कहा कि यह कठिन सफर था क्योंकि शीर्ष पर पहुंचना कभी आसान नहीं होता, लेकिन मैं सचमुच दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता था इसलिए मैंने चोटों, शंकाओं और कठिन समय के बावजूद खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने के लिए प्रेरित किया, इसलिए यह सिर्फ समर्पण है।

यह भी पढ़ें- \“मैं सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली से मिलना चाहती हूं\“, मनु भाकर ने बताई दिल की बात, उसेन बोल्ट का भी लिया नाम



यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे तेज धावक रहे Usain Bolt ने किया बड़ा खुलासा, कहा- \“सीढ़ी चढ़ने में सांस फूल जाती है\“

https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
页: [1]
查看完整版本: Usain Bolt को क्रिकेट से मिली प्रेरणा, 100 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा_deltin51