शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से 15 करोड़ रुपये लेने से किया इनकार, धोखाधड़ी की जांच जारी_deltin51
https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/26_09_2025-shilpa_10_24060693.webpशिल्पा शेट्टी के वकील ने दी सफाई (फोटो-इंस्टाग्राम)एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वकील ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने पति और बिजनेसमैन से अभिनेता बने राज कुंद्रा से 10 साल पहले 15 करोड़ रुपये नहीं लिए थे। आपको बता दें कि इस लेन-देन की जांच अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा की जा रही है, क्योंकि उन्होंने राज कुंद्रा से जुड़े कथित 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले की जांच तेज कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिल्पा के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे 25 करोड़
पहले खबर आई थी कि शिल्पा, बिपाशा बसु और नेहा धूपिया समेत चार अभिनेत्रियों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इसके अलावा, बालाजी एंटरटेनमेंट के खातों में भी लेनदेन का पता चला था। EOW ने लगभग 25 करोड़ रुपये के सीधे ट्रांसफर का पता लगाया था।
यह भी पढ़ें- संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, अपनी किडनी देने की अपील की तो महाराज ने कही ये बात
https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/Shilpa (12).jpg
rajat bedi, bads of Bollywood, rajat bedi bads of Bollywood, Aryan khan, Aryan khan bads of Bollywood, rajat bedi imdb star, rajat bedi, rajat bedi films, rajat bedi comeback, rajat bedi age, rajat bedi movies, rajat bedi net worth, rajat bedi wife, rajat bedi brother https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
वकील ने दी शिल्पा की तरफ से सफाई
अब शिल्पा के वकील ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, “प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को लगभग 10 साल पहले अपने पति राज कुंद्रा से एक लेनदेन के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये की राशि मिली थी, जिसकी कथित तौर पर आर्थिक अपराध शाखा (मुंबई) द्वारा जांच की जा रही है। सबसे पहले, हम यह बताना चाहेंगे कि यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी और शरारतपूर्ण है, जिसे जानबूझकर मेरी क्लाइंट को बदनाम करने के लिए सार्वजनिक डोमेन में डाला गया है।“
https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/Shilpa (11).jpg
मेरे क्लाइंट को बदनाम करने की कोशिश - वकील
वकील के आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है,“हम शरारत की जड़ तक जाएंगे और मेरे मुवक्किल को बदनाम करने के लिए शरारतपूर्ण तरीके से प्रसारित सभी समाचार लेखों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही और नागरिक क्षतिपूर्ति दर्ज करने के लिए कानून की उचित प्रक्रिया अपनाएंगे। मेरे मुवक्किल को ऐसी कोई राशि कभी नहीं मिली और इस स्तर पर, हम और कुछ नहीं बता सकते क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हालांकि, मेरे मुवक्किल उन सभी फर्जी मीडिया लेखों के खिलाफ आपराधिक और नागरिक मामले शुरू करने के लिए मजबूर हैं जिन्होंने सच्चाई की पुष्टि किए बिना समाचार प्रसारित किया है।“
इससे पहले इस मामले को लेकर राज से पांच घंटे की बातचीत की गई थी।
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty की साड़ी के चक्कर में फराह खान ने रुकवा दी थी शूटिंग, 10 सेकंड का रोल बन गया था सेंसेशन
https://www.deltin51.com/data/attachment/forum/202509/22/105705i5ifqfh5i5khxp3r.png
页:
[1]