CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:01:42

Dhadak 2 OTT release: ओटीटी पर कहां देखें निलेश और विधि की प्रेम कहानी, इस दिन होगी रिलीज

https://www.jagranimages.com/images/newimg/25092025/25_09_2025-tripti_8_24059759.webpधड़क 2 में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने आज के दौर में धड़क 2 (Dhadak 2) जैसी फिल्म जनता के सामने लाकर एक साहसिक कदम उठाया है। वैसे तो मूवी बहुत ही बेहतरीन मुद्दे पर बनी है लेकिन जब ये सिनेमाघरों में चल रही थी तब दर्शक इसके बारे में चर्चा करने या देखने जाने से हिचक रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऑनलाइन रिलीज हो रही धड़क 2

लेकिन अब चूंकि मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसकी ओर आकर्षित होंगे। दर्शकों के पास जातिगत भेदभाव पर बनी इस रोमांटिक लव स्टोरी को ऑनलाइन देखने का मौका है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/25092025/Dhadak (2)(1).jpg

यह भी पढ़ें- Box Office: रक्षा बंधन पर 6 फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर हुआ रण, इस मूवी पर जमकर हुई धनवर्षा
फिल्म को मिलेगा दर्शकों से जुड़ने का नया मंच

फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने अब खुद इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी है। फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। उम्मीद है कि इस रिलीज से फिल्म को सिनेमाघरों के बाद व्यापक दर्शकों से जुड़ने के लिए एक नया मंच मिलेगा।


फैंस ने जाहिर की खुशी

वहीं फैंस इस मामले में रिएक्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-\“वाह, अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म।\“ दूसरे ने लिखा,\“बहुत अच्छी खबर।\“ मैं इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गया था और ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं आखिरकार इसे देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे ट्रेलर और कलाकार दोनों ही बहुत पसंद हैं।“




















View this post on Instagram

zubeen garg, kangana ranaut on zubeen garg death, zubeen garg death, zubeen garg death reason, kangana ranaut, zubeen garg last video, zubeen garg death cause, zubeen garg wife, zubeen garg family, zubeen garg gangster song, zubeen garg song, bollywood, entertainment news, जुबीन गर्ग, कंगना रनौत































A post shared by Netflix India (@netflix_in)

किस मूवी का रिमेक है धड़क 2?

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित, धड़क 2 ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अभिनीत 2018 की फिल्म का सीधा सीक्वल नहीं है। बल्कि, यह मारी सेल्वराज की प्रशंसित तमिल ड्रामा परियेरुम पेरुमल पर आधारित है, जो जाति और सामाजिक बाधाओं की अपनी बेबाक पड़ताल के लिए जानी जाती है। यह हिंदी पुनर्कल्पना दो युवाओं की कहानी पर आधारित है, जिनका रिश्ता व्यवस्थागत पूर्वाग्रहों का सामना करता है और पहचान, भेदभाव और लचीलेपन के विषयों को प्रतिध्वनित करता है। धड़क 2 एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।



यह भी पढ़ें- OTT Release: अगले दो महीने में दर्शकों को मिलेगा भरपूर मसाला, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में
页: [1]
查看完整版本: Dhadak 2 OTT release: ओटीटी पर कहां देखें निलेश और विधि की प्रेम कहानी, इस दिन होगी रिलीज