CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:01:30

Mahavatar Narsimha Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, 62वें दिन किया धांसू कलेक्शन

https://www.jagranimages.com/images/newimg/25092025/25_09_2025-mahavatar-narsimha_24059530_1590480.webpबॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा की दहाड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) पिछले दो महीने से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है, लेकिन मजाल है कि इसका क्रेज सिनेमाघरों में कम हुआ है। अब आखिरी दहाड़ में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

महावतार नरसिम्हाको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन इन 6 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। इन 6 दिनों में कमाई का स्तर कम हुआ है, लेकिन फुल स्टॉप नहीं लगा है।


बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा का चला जादू

जब भी कोई फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होती है तो उनकी कमाई पर ब्रेक लग जाता है। मगर महावतार नरसिम्हा के साथ ऐसा नहीं है। 19 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहा रही है। इस फिल्म ने ओटीटी पर आने के बाद 6 दिन में करीब 40 लाख रुपये का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 62वें दिन इस फिल्म ने 8 लाख रुपये का बिजनेस किया है।



https://www.jagranimages.com/images/newimg/18092025/18_09_2025-mahavatar_24052013.jpg sameer wankhede, sameer wankhede ba***ds of bollywood, the bads of bollywood, shah rukh khan, gauri khan, aryan khan, aryan khan case, entertainment news, समीर वानखेडे़, शाह रुख खान, आर्यन खान

Photo Credit - X

यह भी पढ़ें- 3 दिन में 4135 करोड़ रुपये कमाई... 2 घंटे 35 मिनट की एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, कलेक्शन उड़ा देगा होश


वर्ल्डवाइड में महावतार नरसिम्हा का धमाका

महावतार नरसिम्हा ने भारत में दमदार कलेक्शन किया है। दो महीनों में इस पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250.75 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह नंबर 326 करोड़ रुपये के ऊपर है। कुल मिलाकर फिल्म का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है। ओटीटी पर आने के बावजूद फिल्म का इतना शानदार कलेक्शन देख हर कोई हैरान है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।



बता दें कि महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के चौथे अवतार हैं। इस फिल्म के सक्सेस के बाद होम्बले फिल्म्स भगवान विष्णु के 6 और अवतार के बारे में फिल्म बनाने वाले हैं। इस सीरीज की दूसरी फिल्म महावतार परशुराम साल 2027 में रिलीज होगी। तीसरी मूवी महावतार रघुनंदन 2029 और महावतार द्वारकाधीश 2031 में रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें- गजब! एडवांस कलेक्शन में ही इस फिल्म ने उड़ा दिया गर्दा, Saiyaara और Mahavatar Narsimha को छोड़ा पीछे
页: [1]
查看完整版本: Mahavatar Narsimha Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, 62वें दिन किया धांसू कलेक्शन