CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:01:29

Telangana: तेलंगाना में गौ रक्षक पर जानलेवा हमला! अकेले में बुलाकर तस्करों ने मारी गोली, गरमाई सियासत

Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।गौ रक्षक प्रशांत कुमार उर्फ सोनू सिंह को गौ तस्कर माफिया ने गोली मार दी। घाटकेसर इलाके में हुए इस हमले से राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गंभीर रूप से घायल सोनू अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सोनू की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उनकी हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। कीसारा मंडल के निवासी सोनू जो पिछले 5-6 साल से गौ रक्षा के काम में सक्रिय थे।



तस्करों ने बुलाया और सीने में मारी गोली



रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौ तस्करी से जुड़ी जानकारी देने के बहाने कुछ लोगों ने सोनू को घाटकेसर बुलाया। जैसे ही सोनू तय जगह पर पहुंचे हमलावरों ने उन पर सीधे गोली चला दी, जो उनके सीने में लगी। रचकोंडा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।




संबंधित खबरें
Bihar Election: सस्पेंस खत्म, महागठबंधन से तेजस्वी यादव हैं CM फेस, मुकेश सहनी बनेंगे डिप्टी CM अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 1:05 PM
Bihar Election: महागठबंधन के CM फेस होंगे तेजस्वी यादव! आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा बड़ा ऐलान अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:43 AM
अमित शाह ने घटाया 20 किलो वजन और डायबिटीज को बोला बाय-बाय! जानें कैसे 4 सालों में सिर्फ इन 7 आदतों से कर दिया कमाल अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:06 AM

\“10 और बेटों की कुर्बानी को तैयार\“



सोनू की मां ने इस घटना के बाद ANI से बातचीत में एक भावुक और दृढ़ बयान दिया। उन्होंने कहा, \“मेरा बेटा जिंदगी से लड़ रहा है। मैं गौ रक्षा के लिए 10 और बेटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं।\“ उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमलावर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।



BJP ने बोला सत्तारूढ़ कांग्रेस पर तीखा हमला



इस घटना पर BJP ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और AIMIM पर तीखा हमला बोला है। BJP नेताओं का आरोप है कि हमलावर इब्राहिम और उसके साथी AIMIM से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीधे आरोप लगाया कि घाटकेसर में गौ तस्कर माफिया ने गौ रक्षकों को बुलाकर उन पर गोली चलाई। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के आसपास माफिया गतिविधियां बढ़ गई हैं और पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है।



BJP नेताओं ने इसे \“भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को डराने की साजिश\“ बताया। BJP सांसद ईटाला राजेंद्र ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है और गौ रक्षकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
页: [1]
查看完整版本: Telangana: तेलंगाना में गौ रक्षक पर जानलेवा हमला! अकेले में बुलाकर तस्करों ने मारी गोली, गरमाई सियासत