CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:01:14

AMCA के साथ स्टील्थ फाइटर पर भारतीय वायु सेना की नजर, 6th जेनरेशन जेट बनाने की तैयारी तेज

जहां अमेरिका, चीन और रूस जैसे देश छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के विकास में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वहीं भारत अब यह तय कर रहा है कि एडवांस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट में पहले जैसी देरी दोबारा न हो। भारतीय वायु सेना (IAF) इस समय अपने स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) परियोजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही, अधिकारी अब एयर वॉरफेयरकी अगली पीढ़ी की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि भारतडिफेंस टेक्नोलॉजीके इस नए दौर में अग्रणी भूमिका निभा सके।





भारत के5TH जनरेशन फाइटर जेट में अभी कितना वक्त





विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को पूरी तरह से तैयार पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को उड़ान भरने लायक बनाने में अभी करीब आठ से दस साल लग सकते हैं। इस बीच, भारतीय वायु सेना (IAF) ने पहले ही छठी पीढ़ी की लड़ाकू तकनीकों पर काम शुरू कर दिया है। इन नई तकनीकों में डीप स्टेल्थ सिस्टम, मानव और मानव रहित विमानों की संयुक्त टीमिंग (Human-Unmanned Teaming), लेज़र हथियार, और ‘स्मार्ट’ स्टेल्थ स्किन जैसी उन्नत क्षमताएं शामिल हैं। इन इनोवेशन का उद्देश्य आने वाले विमानों को रडार से लगभग अदृश्य बनाना और उनकी हमलावर तथा रक्षात्मक शक्ति को और भी मजबूत करना है।





25 साल नहीं कर सकते इंतजार





वायु मार्शल अवधेश कुमार भारती ने हाल ही में एक रक्षा सम्मेलन में कहा, “जब पांचवीं-पीढ़ी के प्लेटफॉर्म 25 साल पहले शुरू हुए थे, तो अब हम 25 साल और इंतज़ार नहीं कर सकते।” उनका यह बयान भारतीय वायु सेना की उस ठान को दर्शाता है कि अब लंबी देरी को दोहराया नहीं जाएगा, जिससे पिछली परियोजनाएं वक्त पर पूरी नहीं हो सकीं।




संबंधित खबरें
\“पिता राजनीतिक करियर के अंतिम पड़ाव पर\“; सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने उत्तराधिकारी का बताया नाम, डीके शिवकुमार का आया बयान अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 8:12 PM
कर्नाटक सरकार के कुक को RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर कर दिया सस्पेंड अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 8:08 PM
इंडिगो के विमान का हवा में फ्यूल लीक, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग...पायलट ने भेजा Mayday कॉल अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 7:56 PM



AMCA की तैयारी तेज





रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत एक-एक स्टेप करके आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रहा है। सबसे पहले AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) का प्रोटोटाइप तैयार किया जाएगा, जिसकी पहली उड़ान 2028 तक होने की उम्मीद है। इसके बाद, इसी तकनीकी नींव पर छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान के लिए अनुसंधान और विकास शुरू किया जाएगा। इन अगली पीढ़ी के जेट विमानों में कई एडवांस खूबियां होंगी- जैसे बिना पायलट के संचालन, स्वदेशी इंजन, स्वच्छ ऊर्जा प्रणाली, और लेजर-आधारित रक्षा तकनीक, जो दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय कर सकेगी। इसके साथ ही, इन विमानों में “स्मार्ट स्किन” तकनीक भी होगी, जो उन्हें रडार से लगभग अदृश्य बना देगी और उनकी स्टेल्थ क्षमता को कई गुना बढ़ाएगी।





दुनिया के कई देश छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के विकास में पहले ही काफी आगे बढ़ चुके हैं। अमेरिका का नेक्स्ट जेनरेशन एयर डॉमिनेंस (NGAD) प्रोग्राम, चीन का FC-31 वर्जन और रूस का PAK DP प्रोजेक्ट अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुके हैं। भारत के लिए यह कदम सिर्फ सैन्य आधुनिकीकरण तक सीमित नहीं है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता, रणनीतिक स्वायत्तता और क्षेत्रीय संतुलन की दिशा में एक बड़ा कदम है। छठी पीढ़ी के जेट विमानों के निर्माण के लिए भारत को पर्याप्त धन, सख्त समय-सीमा का पालन, और अत्याधुनिक तकनीकों तक पहुंच जैसी चुनौतियों से गुजरना होगा।
页: [1]
查看完整版本: AMCA के साथ स्टील्थ फाइटर पर भारतीय वायु सेना की नजर, 6th जेनरेशन जेट बनाने की तैयारी तेज