CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:00:43

BSA की Gold Star मोटरसाइकिल पर मिल रहा ऑफर, GST 2.0 से पहले की कीमत पर मिल रहा खरीदने का मौका

https://www.jagranimages.com/images/newimg/24092025/24_09_2025-bsa_goldstar_020317_24058200.webpबीएसए ने अपनी मोटरसाइकिल पर क्‍या ऑफर दिया है। जानें डिटेल।





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली निर्माता बीएसए की ओर से हाल में बेहतरीन बचत का ऑफर दिया गया है। निर्माता की ओर से मोटरसाइकिल खरीदने पर किस तरह का ऑफर दिया है। इससे किस तरह से बचत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
BSA ने दिया ऑफर

बीएसए मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद अपनी 650 सीसी की मोटरसाइकिल गोल्‍ड स्‍टार पर बेहतरीन ऑफर दिया है।


क्‍या है ऑफर

निर्माता से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्र के दौरान बीएसए की मोटरसाइकिल खरीदने पर हजारों रुपये की बचत होगी। इस दौरान मोटरसाइकिल को जीएसटी 2.0 के लागू होने से पहले वाली कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।Skoda Kylaq, CSD, Canteen Stores Department, price, discount, savings, army, defence,
क्‍या हुई कीमत

निर्माता की ओर से गोल्‍ड स्‍टार मोटरसाइकिल को 3.10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ही ऑफर किया जा रहा है। इसके टॉप वेरिएंट बीएसए लिगेसी शीन सिल्‍वर को 3.45 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से बीएसए गोल्‍ड स्‍टार खरीदने पर लिमिटेड एडिशन एक्‍सेसरीज किट को भी दिया जा रहा है।


जीएसटी के बाद हुआ बदलाव

देशभर में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद 350 सीसी से ज्‍यादा बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदना महंगा हो गया है। इन पर अब 28 फीसदी की जगह 40 फीसदी जीएसटी लगाया जा रहा है। जिससे इनकी कीमत बढ़ गई है।
अधिकारियों ने कही यह बात

क्‍लासिक लीजेंड के मुख्‍य व्‍यवसाय अधिकारी शरद अग्रवाल ने कहा कि बीएसए गोल्ड स्टार ने भारत में लॉन्च होने के बाद से मोटरसाइकिल को केवल परिवहन के एक साधन के बजाय एक जीवन शैली के रूप में परिभाषित किया है। जहाँ अन्य प्रीमियम ब्रांडों ने 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद अपनी कीमतों में बदलाव किया है, वहीं बीएसए ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहारों के मौसम के पूरे जोश के साथ, देश भर में अधिकृत बीएसए डीलरशिप तत्काल डिलीवरी के लिए तैयार हैं। मोटरसाइकिल प्रेमी 3.10 लाख रुपये से शुरू होने वाली अपनी गोल्ड स्टार कार बुक कर सकते हैं।
页: [1]
查看完整版本: BSA की Gold Star मोटरसाइकिल पर मिल रहा ऑफर, GST 2.0 से पहले की कीमत पर मिल रहा खरीदने का मौका