Mumbai Fire: नवी मुंबई में इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत, 10 घायल
महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित एक बहुमंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग में सोमवार आधी रात के बाद आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आग वाशी इलाके के सेक्टर 14 में MGM कॉम्प्लेक्स के रहेजा रेजीडेंसी की 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में रात करीब साढ़े 12 बजे लगी और 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।उन्होंने बताया कि घटना में दो महिलाओं, एक पुरुष और छह साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 10 और घायल हो गए। घायलों को वाशी के दो अस्पतालों में ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां और पुलिस के साथ 40 दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मंगलवार सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
संबंधित खबरें
“भारत ने मर्यादा का पालन किया“; पीएम मोदी ने \“ऑपरेशन सिंदूर\“ के लिए भगवान राम का दिया उदाहरण अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 2:13 PM
Bihar Chunav 2025: \“पद की महत्वाकांक्षा से ही...\“ क्या LJP करेगी डिप्टी CM पद की डिमांड? चिराग पासवान ने दिया ये जवाब अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 1:27 PM
Railway News: 23 से 26 अक्टूबर तक रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी 4 ट्रेनें अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 12:43 PM
पटाखों से लगी आग में दो कारें जलकर नष्ट हुईं
वहीं दिवाली की रात मुंबई में एक अस्पताल के पास पटाखों से लगी आग में दो कारें जलकर नष्ट हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर इलाके के नित्यानंद नगर में आरोग्यदायी अस्पताल के पास नीलयोग वेदांत भवन में लगी आग के बारे में सोमवार रात को 11 बजकर 33 मिनट पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि आग में दो कारें जलकर नष्ट हो गईं।
पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर में आग को बुझा लिया गया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार आग पटाखों के कारण लगी थी।
页:
[1]