CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:00:24

Delhi AQI: दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ा, दिल्ली-NCR में GRAP फेज-II प्रतिबंध लागू, इन कामों पर लगेगी रोक

दिवाली से पहले बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली में एयर क्वालिटी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में पहुंच गई है, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के NCR रीजन में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने की घोषणा की। यह निर्णय आज शाम 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 (बहुत खराब) तक गिर जाने के बाद लिया गया।



CAQM ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, “दिल्ली का एयर क्वालिटी (AQI) सुबह से ही बढ़ रहा है और शाम 4:00 बजे यह 296 और शाम 7:00 बजे 302 दर्ज किया गया। IMD/IITM के पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के और बिगड़ने की भी आशंका जताई गई है।“



केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 दर्ज किया गया, जो इसे “खराब“ श्रेणी में रखता है।




संबंधित खबरें
\“जो बेटी गैर-हिंदुओं के घर जाती हैं, उसकी टांगें तोड़ दो’, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 10:45 PM
Deepotsav Ayodhya 2025: अयोध्या में एक साथ जले 26.17 लाख दीये, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड...लेजर और ड्रोन शो जीता लोगों का दिल अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 10:21 PM
\“बाबर का सम्मान और भगवान राम की उपेक्षा..\“ अयोध्या में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 6:46 PM

राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को “बहुत खराब“ श्रेणी में बताया। आनंद विहार में सबसे ज्यादा 430 AQI दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा।



CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे दूसरे इलाकों में AQI 318 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा।



इस हफ्ते के शुरुआत में इस सीजन में पहली बार GRAP-1 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए थे।



वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), एक वैधानिक निकाय, ने सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II को लागू किया है।



फेज 2 के अंतर्गत प्रतिबंध



स्टेज-2 लागू होने पर रोजाना चुनी हुई सड़कों पर मशीनों से सफाई और पानी का छिड़काव किया जाएगा। निर्माण (construction) और तोड़फोड़ (demolition) वाली जगहों पर धूल रोकने के सख्त इंतजाम किए जाएंगे।



पावर जनरेटर का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी जाएगी। साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को कम करने के लिए क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी मीडिया के जरिए दी जाएगी।
页: [1]
查看完整版本: Delhi AQI: दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ा, दिल्ली-NCR में GRAP फेज-II प्रतिबंध लागू, इन कामों पर लगेगी रोक