Garib Rath Express Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस में भीषण आग, लपटें देख कांप गए लोग, आखिर कैसे हुआ हादसा?
Garib Rath Express Fire: शनिवार की सुबह करीब सात बजे पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अचानक अफरातफरी मच गई। लुधियाना से दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के बोगी नंबर 19 में अचानक से आग लग गई। धुआं और आग की ऊंची लपटें देखकर यात्री दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई, जिससे पूरी ट्रेन में भगदड़ का माहौल बन गया।कैसे लगी थी आग?
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन ने जैसे ही सरहिंद स्टेशन को पार किया, एक यात्री ने बोगी नंबर 19 से धुआं उठते देखा और तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को एक सुरक्षित स्थान पर रोका। ट्रेन रुकते ही कोच से आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। यात्री घबराकर अपने बच्चों और सामान को लेकर तेजी से नीचे उतरने लगे। इस भगदड़ में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं और उनका सामान कोच में ही छूट गया।
संबंधित खबरें
BrahMos: अब दुनिया देखेगी \“देशी ब्रह्मोस\“ का दम, लखनऊ में बनी पहली मिसाइल को राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 1:34 PM
Mahagathbandhan: नामांकन के अंतिम दिन तक महागठबंधन में कलह बरकरार! 9 सीटों पर एकदूसरे के सामने ही खड़े है उम्मीदवार अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:49 AM
India First Electric Highway: भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे महाराष्ट्र में, जानें खासियत और फायदे अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:11 AM
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि बठिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग दिखाई दी थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। गनीमत रही कि रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना में केवल एक महिला मामूली रूप से झुलस गईं और एक अन्य यात्री को मामूली चोट आई। घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
#WATCH | A fire broke out in a coach of train number 12204 Amritsar-Saharsa at Sirhind station in Punjab this morning. The affected coach was detached from the train and the train safely departed for its destination. No injuries were reported. https://t.co/9IVu7b8Ded pic.twitter.com/JipfxI4pB5 — ANI (@ANI) October 18, 2025
रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में ट्रांसफर कर दिया गया, और थोड़ी देर बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
页:
[1]