CasinoGames 发表于 2025-10-28 17:59:18

Diwali air travel relief : फेस्टिव सीजन में 1700 अतिरिक्त उड़ानें शुरू, टिकट हुए सस्ते

Diwali air travel relief : दिवाली से पहले हवाई यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। DGCA के निर्देश पर एयरलाइंस ने कई रूट्स पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी है, जिससे टिकटों पर दबाव कम हुआ है। हालांकि, कुछ रूट्स पर किराए अब भी ऊंचे हैं। लेकिन जो यात्री अब टिकट बुक कर रहे हैं, उन्हें 10 दिन पहले की तुलना में कुछ सस्ते दाम मिल रहे हैं। अभी क्या है हवाई किरायों की स्थिति,ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि दिवाली पर हवाई सफर आसान हो गया है। दिवाली पर फ्लाइट्स बढ़ीं हैं और टिकट सस्ते हुए हैं।



रोहन सिंह ने आगे बताया कि DGCA ने एयरलाइंस को उड़ानें बढ़ाने को कहा है। विमानन मंत्रालय की इस पहल से यात्रियों को राहत मिली है। ज्यादा फ्लाइट्स से टिकट की किल्लत कम होगी। इंडिगो और एयर इंडिया ने उड़ानों में इजाफा किया है। एयरलाइंस ने 1700 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। इससे यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग में फायदा होगा। इंडिगो की 730 और एयर इंडिया ग्रुप की 486 अतिरिक्त उड़ानें शुरू हुई हैं।



एयर इंडिया ने दिल्ली-पटना, मुंबई-पटना और बेंगलुरू-पटना के बीच 38-38 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ी हैं। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-पटना और बेंगलुरू-पटना मार्ग पर 26-26 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये फ्लाइट्स 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 के बीच चलेंगी।




संबंधित खबरें
\“RJD का फॉर्मूला स्वीकार करें\“: राहुल गांधी और खड़गे को लालू यादव की दो टूक, बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर \“महागठबंधन\“ में घमासान जारी अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 7:06 PM
Air India Crash: पायलट के पिता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अदालत की निगरानी में जांच कराने की मांग अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:31 PM
Gujarat Cabinet Expansion: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात कैबिनेट में होंगी शामिल! सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:06 PM

टिकट हुए सस्ते



विमानन मंत्रालय की इस पहल से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। ज्यादा फ्लाइट्स से टिकट की किल्लत कम हुई है और टिकट सस्तें हुए हैं। आज के 10 दिन पहले दिल्ली–मुंबई रूट का जो टिकट 7000 रुपए में मिल रहा था वो अब 5000 रुपए में मिल रहा है। दिल्ली–अहमदाबाद का 4500 रुपए वाला टिकट अब 3200 रुपए में मिल रहा है। दिल्ली–इंदौर का जो टिकट 10 दिन पहले 5000 रुपए का मिल रहा था। वही अब 4600 रुपए में मिल रहा है। दिल्ली–कोलकाता का 10 दिन पहले मिल रहा 11000 रुपए वाला टिकट 8300 रुपए में मिल रहा है। मुंबई–दिल्ली का 13000 रुपए वाला टिकट 8400 रुपए में मिल रहा है।



मुंबई–लखनऊ का 16000 रुपए वाला टिकट 10500 रुपए में मिल रहा है। मुंबई–वाराणसी का 16000 रुपए वाला टिकट 11500 रुपए में मिल रहा है। बेंगलुरु–दिल्ली का 11500 रुपए वाला टिकट 8000 रुपए में, दिल्ली–पटना का 12500 रुपए वाला टिकट 7800 रुपए में और दिल्ली–दरभंगा का 20000 रुपए वाला टिकट 10700 रुपए में मिल रहा है।







Experts views : निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आने की संभावना
页: [1]
查看完整版本: Diwali air travel relief : फेस्टिव सीजन में 1700 अतिरिक्त उड़ानें शुरू, टिकट हुए सस्ते